Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री जांचेंगे अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन की तैयारियां, बीआरओ अधिकारियों संग भी करेंगे बैठक

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2020 10:54 AM (IST)

    Atal Rohtang Tunnel मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार सुबह मनाली दौरे पर पहुंचे। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तवित दौरे के चलते सिस्सू हेलीपेड का निरीक्षण किया।

    मुख्‍यमंत्री जांचेंगे अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन की तैयारियां, बीआरओ अधिकारियों संग भी करेंगे बैठक

    मनाली, जेएनएन। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार सुबह मनाली दौरे पर पहुंचे। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तवित दौरे के चलते सिस्सू हेलीपेड का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जयराम ठाकुर शनिवार को लाहुल में सिस्सू हेलीपैड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बीआरओ अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इसके बाद जयराम ठाकुर मनाली हलके के लिए करोड़ों की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हुए बताया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 अगस्त को दोपहर सवा एक बजे परिधि गृह मनाली में करीब 64 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 17 मील में ब्यास नदी पर 9.09 करोड़ की लागत से निर्मित 85 मीटर लंबा स्पैन पुल व 4.95 करोड की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन मनाली का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 16.93 करोड़ से रामशिला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-03 से भेखली, जिन्दौड़, ब्यासर सड़क का स्तरोन्यन कार्य, 19.70 करोड की लागत से रायसन शिरड़, शिलीहार सड़क स्तरोन्यन कार्य 7 करोड़ की लागत से विश्राम गृह मनाली में अतिरिक्त आवास का कार्य,  4.60 करोड की लागत से पुरानी मनाली (मनु नग्गर) से चोल नाला जल आपूर्ति योजना का सुधार कार्य, 89.40 लाख से बागा, रायसन तथा रायसन बिहाल जल आपूर्ति योजना का सुधार कार्य,  60.51 लाख से शरण, कलौंटी तथा माहिली जल आपूर्ति योजना का रेट्रोफिङ्क्षटग कार्य के शिलान्यास करेंगे।