सिरसा में घग्गर के साथ बसे गांवों में कैंसर केस बढ़े, सर्वे करने पहुंची चंडीगढ़ पीजीआई की टीम
सिरसा में चंडीगढ़ पीजीआई की टीम घग्गर नदी के किनारे बसे गांवों में कैंसर के बढ़ते मामलों की जांच कर रही है। टीम 150 गांवों में कैंसर डायबिटीज और हायपरटेंशन जैसे रोगों के कारणों का पता लगाएगी। सर्वेक्षण में जल स्रोतों की भूमिका और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

सुभाष अग्निहोत्री, सिरसा। जिले के गांवों में चंडीगढ़ पीजीआई की टीम एक विशेष सर्वेक्षण करने पहुंची है। ये सर्वेक्षण घग्गर नदी के किनारे बसे गांवों में कैंसर के मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर हो रहा है। विभाग की ओर से पीजीआई को इन गांवों में पिछले कुछ माह में कैंसर केस बढ़ने का डाटा सौंपा गया था।
सर्वे में 31 अक्टूबर तक राज्य के 150 गांवों में कैंसर केस की पड़ताल करने के साथ-साथ डायबिटीज, हायपरटेंशन जैसे गंभीर गैर संचारी रोगों के जोखिम कारकों की पहचान की जाएगी। सर्वे में यह भी सामने आया है कि घग्गर नदी के किनारे बसे गांवों में कैंसर रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, इसका एक प्रमुख कारण जल स्रोत हो सकते हैं। टीम इस दिशा में सैंपल और आंकड़ों का विश्लेषण कर रही है।
इस सर्वेक्षण के माध्यम से एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जो राज्य की नई स्वास्थ्य नीति के निर्माण में सहायक होगी। फील्ड सुपरवाइजर हिमांशु के अनुसार ग्रामीणों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी है।
लगभग 70 प्रतिशत लोग मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से प्रभावित पाए गए, जबकि प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स इस दिशा में कोई विशेष प्रयास नहीं कर रहे हैं। 2017 में भी पीजीआई की टीम ने इन गांवों से डाटा जुटाया था, और इस बार के सर्वे में पहले के आंकड़ों से तुलना की जाएगी।
इस सर्वेक्षण के परिणाम क्षेत्र में गैर संचारी रोगों को रोकने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। डॉ. विपुल, उप सिविल सर्जन, सिरसा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।