भाजपा ने गुजरात चुनाव को लेकर तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, देखें किसको कहां से मिला टिकट
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। इसके लिए दो चरणों में मतदान किए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर को है। दूसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को है। चुनाव मतगणना आठ दिसंबर को होगी। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/अहमदाबाद, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पांचवीं लिस्ट जारी की है। भाजपा ने अपनी इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भाजपा ने खेरालू विधानसभा से सरदार सिंह चौधरी को टिकट दिया है। मानसा से जयंतीभाई पटेल और गरबाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महेंद्रभाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया है।
इसके पहले भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट की थी जारी
वहीं, इसके पहले भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार रात 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने गांधीनगर दक्षिण से ओबीसी समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: सिसोदिया का भाजपा पर आरोप, हार के डर से कंचन जरीवाला का हुआ अपहरण
इन उम्मीदवारों को भाजपा ने उतारा चुनावी मैदान में
सूची में अन्य नामों में राधनपुर विधानसभा क्षेत्र से लविंगजी ठाकोर, पाटन से राजुलबेन देसाई, हिम्मतनगर से वी.डी. झाला, गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल, कलोल से बाकाजी ठाकोर, वटवा विधानसभा क्षेत्र से बाबू सिंह जाधव, पेटलाड विधानसभा क्षेत्र से कमलेश पटेल और मेहदाबाद विधानसभा से अर्जुन सिंह चौहान को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा की तुलना में कांग्रेस ने अब तक उतारे ज्यादा दागी उम्मीदवार
दूसरे चरण का चुनाव है पांच दिसंबर को
वहीं, पार्टी ने झालोद से महेश भूरिया, जैतपुर से जयंतीभाई राठवा और सयाजीगंज से केउर रोकडिया को मैदान में उतारा है। इन 12 सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में पांच दिसंबर को मतदान होगा। इन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।
गुजरात में दो चरणों में हैं विधानसभा के चुनाव
बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। इसके लिए दो चरणों में मतदान किए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर को है। दूसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को है। चुनाव मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
गौरतलब है कि गुजरता विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव का प्रचार-प्रसार तेज कर दिया हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।