Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election: लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज, क्लस्टर प्रभारी रखेंगे सांसद-विधायकों पर नजर

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 06:15 AM (IST)

    भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के लिए पार्टी की ओर से नियुक्त किये गए सभी क्लस्टर प्रभारियों लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों व संयोजकों जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों को टीम के रूप में काम करने का आह्वान किया है। सभी क्लस्टर व लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों को पार्टी के सांसदों और विधायकों के बीच समन्वय और सामंजस्य स्थापित करने की हिदायत दी है।

    Hero Image
    लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के लिए पार्टी की ओर से नियुक्त किये गए सभी क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों व संयोजकों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों को टीम के रूप में काम करने का आह्वान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में कही ये बात

    सभी क्लस्टर व लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों को पार्टी के सांसदों और विधायकों के बीच समन्वय और सामंजस्य स्थापित करने की हिदायत दी है। उन्हें यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि भाजपा सांसदों और विधायकों में कहीं भी टकराव, दुराव या वैमनस्य की स्थिति न पैदा हो जिससे जनता के समक्ष गलत संदेश जाए।

    गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में बांटते हुए प्रत्येक का प्रभारी नियुक्त किया है। इनमें से 12 क्लस्टर के प्रभारी राज्य सरकार के मंत्री और आठ के पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता बनाए गए हैं।

    भाजपा ने  क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा क्षेत्र संयोजकों के साथ बैठक की

    शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा क्षेत्र संयोजकों व प्रभारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक हुई जिसे भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन ) शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने संबोधित किया।

    बैठक में वक्ताओं का जोर इस बात पर था कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के लिए क्लस्टर व्यवस्था के अंतर्गत सबको टीम भावना के साथ कार्य करना है। विधायकों और सांसदों के बीच कुछ जिलों में अहं के टकराव की खबरों के बीच इस बात पर खास जोर दिया गया कि कहीं भी ऐसी अप्रिय स्थिति पैदा न हो पाए।

    क्लस्टर प्रभारियों को सांसदों-विधायकों के बीच समन्वय के लिए खासतौर पर जिम्मेदारी दी गई। क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों व संयोजकों को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए टीम के रूप में काम करने की घुट्टी पिलाने के साथ यह भी साफ कर दिया गया कि वे खुद को लोकसभा सीटों के टिकटों की दौड़ में न शामिल मानें क्योंकि पार्टी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाने जा रही है।

    चुनाव संचालन समितियां गठित करने का निर्देश दिया

    बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व अभियानों पर विस्तार से चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव के लिए 31 जनवरी तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोलने तथा लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समितियां गठित करने का निर्देश दिया गया।

    बैठक में ये लोग रहे मौजूद

    यह भी बताया गया कि सभी क्लस्टर में जल्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे शीर्ष नेताओं के प्रवास शुरू होंगे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा संचालन प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने किया। बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकरी व क्षेत्रीय अध्यक्ष भी मौजूद थे।