Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: नीतीश कुमार के जदयू में ताबड़तोड़ इस्तीफा से मची खलबली... JDU मीडिया सेल अध्यक्ष समेत 10 सदस्यों ने छोड़ी प्राथमिक सदस्यता

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:37 AM (IST)

    JDU Resignations Bhagalpur बिहार चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में ताबड़तोड़ इस्तीफे से खलबली मच गई है। शनिवार को भागलपुर जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष रविश रवि समेत कमेटी के 10 सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इन सभी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है। जदयू मीडिया सेल ने सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफा दिया है।

    Hero Image
    JDU Resignations Bhagalpur: बिहार चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में ताबड़तोड़ इस्तीफे से खलबली मच गई।

    जागरण संवाददता, भागलपुर। JDU Resignations Bhagalpur जनता दल (यूनाइटेड) के मीडिया सेल में शनिवार रात कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। जिले में हाल ही में बनी मीडिया सेल पर यह पहला बड़ा संकट माना जा रहा है। मीडिया सेल के अध्यक्ष रविश चंद्र रवि ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफा दिया। इसके बाद उनके द्वारा गठित की गई कमेटी के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भी एक-एक कर अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्तीफा देने वालों में आदित्य उत्तम,  कुणाल कुमार,  शशि कांत शर्मा,  शानू शिवांश,  बालकृष्ण मोयल, रंजीत कुमार और सोनू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। प्रत्येक इस्तीफे में पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटने की बात स्पष्ट रूप से की गई। सूत्रों के अनुसार, इस्तीफों के पीछे संगठन में संतुलन और नेतृत्व को लेकर असंतोष प्रमुख कारण रहा।

    यह असंतोष पहले ही शुक्रवार को नाथनगर विधानसभा में हुई एनडीए बैठक में देखने को मिला था, जिसमें कुछ नेताओं ने अपने मतभेद और असहमति जाहिर की थी। इस मामले पर जदयू जिला इकाई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

    कहा जा रहा है कि मीडिया सेल में हुए ताबड़तोड़ इस्तीफे से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की रणनीति और संगठनात्मक स्थिति पर गहरा असर डाल सकते हैं। रविश चंद्र रवि के इस्तीफे और जदयू मीडिया सेल के अन्य पदाधिकारियों की सामूहिक इस्तीफे से यह संकेत मिलता है कि भागलपुर में जदयू के भीतर राजनीतिक संतुलन चुनौतीपूर्ण स्थिति में है। यहां जदयू में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा।