Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: 'हम राजस्थान में सभी 25 सीटें जीत रहे हैं', एग्जिट पोल के बाद CM भजनलाल का बड़ा दावा

    लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल ( Lok Sabha Exit Polls ) के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा दावा किया है। रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास ऐसा कोई पीएम चेहरा नहीं है । दिल्ली में आप और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन पंजाब और हरियाणा में क्या हुआ ? वे वहां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 02 Jun 2024 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    एग्जिट पोल के बाद CM भजनलाल का बड़ा दावा (Image: ANI)

    एएनआई, जयपुर। Rajasthan Lok Sabha Election Exit Polls: लोकसभा चुनाव के सातों फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है और रिजल्ट 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच एग्जिट पोल ने भी साफ कर दिया है कि लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने जा रही है। अलग-अलग एजेंसियों के अनुमानों का औसत राजग को जहां 358 सीटों पर पहुंचा रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की उम्मीदें 148 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी 25 सीटें जीतेंगे

    रूझानों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को बड़ा दावा किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार 2024 में भी सभी 25 सीटें जीतेंगी। 

    सीएम ने कहा कि 'विपक्ष के पास ऐसा कोई पीएम चेहरा नहीं है। दिल्ली में आप और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पंजाब और हरियाणा में क्या हुआ? वे वहां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 और 2019 में, हमने सभी 25 सीटें (राजस्थान में) जीती थीं और हम 2024 में भी सभी 25 सीटें जीतेंगे।'

    क्या कहते है एग्जिट पोल?

    इंडिया टीवी- CNX के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिलने की उम्मीद है। जबकि इंडिया गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर शुरुआती दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में 12 सीटें और दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Exit Poll Result 2024 LIVE: राजस्थान में खिल रहा कमल, BJP को मिल रही इतनी सीटें

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान एग्जिट पोल में NDA को बड़ा झटका, कांग्रेस की बढ़ सकती हैं 5 से 7 सीटें