Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी की मां विजयम्मा ने छोड़ी YSR कांग्रेस, बेटी की पार्टी में होंगी शामिल

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की मां विजयम्मा ने वाईएसआर कांग्रेस के मानद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। विजयम्मा ने कहा कि शर्मिला अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए तेलंगाना में एक अकेली लड़ाई लड़ रही है। मुझे उसका समर्थन करना है।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    जगनमोहन रेड्डी की मां विजयम्मा ने छोड़ी YSR कांग्रेस (फोटो- एएनआइ)

    अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की मां विजयम्मा ने वाईएसआर कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पार्टी के मानद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। विजयम्मा अपनी बेटी शर्मिला की पार्टी वाईएसआर तेलंगाना में शामिल होंगी। बता दें कि तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही जगन मोहन रेड्डी के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी की 73वीं जयंती है। विजयम्मा ने अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा, 'वह हमेशा जगन मोहन रेड्डी के करीब रहेंगी।' उन्होंने आगे कहा कि एक मां के रूप में, मैं हमेशा जगन के करीब रहूंगी।

    'तेलंगाना में अकेली लड़ाई लड़ रही है शर्मिला'

    विजयम्मा ने कहा, 'शर्मिला अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए तेलंगाना में एक अकेली लड़ाई लड़ रही है। मुझे उसका समर्थन करना है। मैं दुविधा में थी कि क्या मैं दो राजनीतिक दलों (दो राज्यों में) की सदस्य बन सकती हूं। मेरे लिए यह मुश्किल है कि मैं वाईएसआरसी के मानद अध्यक्ष के रूप में बनी रहूं।'

    उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी स्थिति कभी पैदा होगी। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि यह भगवान का फैसला है। विजयम्मा ने कहा कि वह अपनी भूमिका पर किसी विवाद से बचने के लिए वाईएसआरसी के मानद अध्यक्ष का पद छोड़ रही हैं।

    जगन मोहन-शर्मीला में सब कुछ ठीक नहीं!

    पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जगन मोहन रेड्डी और उनकी बहन शर्मिला के बीच संपत्ति से जुड़े मुद्दों को लेकर सब कुछ ठीक नहीं है। हाल के दिनों में दोनों के बीच तनातनी बढ़ गई थी।