Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    योगी के सत्ता में आने के बाद लोग बिना भय यूपी में घूमते हैं, वीके सिंह ने की सरकार की तारीफ

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 03:05 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि योगी आदित्यानाथ के सीएम बनने के बाद उत्तर प्रदेश की सुरक्षा में भारी बदलाव आया है। मंत्री ने चेतना नेगी की लिखी किताब योगी रामराज्य के विमोचन के दौरान ये बातें कहीं।

    Hero Image
    सांसद और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह।

    नई दिल्ली, एजेंसी। गाजियाबाद के सांसद और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं उत्तर प्रदेश की सुरक्षा में भारी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि अब लोग रात के अंधेरे में भी झपटमारी की घटनाओं के बिना निडर होकर घूम-फिर सकते हैं। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रविवार को पुस्तक 'योगी रामराज्य' का विमोचन किया। इसकी लेखिका चेतना नेगी हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के कारण कानून-व्यवस्था को सुधरते हुए बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में तेजी से हालात बदले

    इस मौके पर वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद से सांसद होने के नाते मैं यह जानता हूं कि एक समय था जब लोग राजमार्गों पर जाने के लिए दिन होने का इंतजार करते थे या फिर सुरक्षित यात्रा के लिए हथियार साथ लेकर चलते थे। जब से योगी सरकार सत्ता में आई है बहुत तेजी से हालात बदले हैं। अब यहां कोई भय नहीं है।

    कोविड संकट में भी राज्य सरकार ने किया बेहतर काम

    इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि वह उच्चतम कोटि के प्रशासक हैं। कोविड संकट के दौरान विभिन्न राज्यों से लौटने वाले करोड़ों श्रमिकों की देखभाल राज्य सरकार ने बखूबी की थी। उन्होंने बताया कि इनमें से लाखों कर्मचारी राज्य के बाहर के भी थे, लेकिन सीएम ने बिना किसी भेदभाव के सभी की सहायता की। राज्य से गुजरने वाले इन सभी लोगों को बिना किसी देरी के आराम करने के लिए जगह और भोजन मुहैया कराया गया।

    योगी एक कड़क प्रशासकः त्रिवेंद्र सिंह रावत

    उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी योगी आदित्यानाथ की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम एक कड़क प्रशासक होने के साथ ही एक संत का हृदय रखते हैं। वह जनकल्याण के लिए दिन-रात काम करते हैं।