Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बीजेपी हासिल करेगी जीत', येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 02:33 PM (IST)

    कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को भरोसा जताया है कि पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। बता दें कि येदियुरप्पा बेंगलुरु में भाजपा की विशेष कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए है।

    Hero Image
    'बीजेपी हासिल करेगी जीत', येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी

    बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को भरोसा जताया है कि पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि वे राज्य और केंद्र सरकार के कार्यक्रमों को घर-घर ले जाएं और विशेष ध्यान महिलाओं, युवाओं और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति का समर्थन हासिल करने पर केंद्रित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के दिन गए-येदियुरप्पा

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के सांप्रदायिक राजनीति के बल पर सत्ता में आने के दिन गए। उन्होंने कहा, 'विधानसभा चुनाव 10-12 अप्रैल से पहले होने की उम्मीद है। इस चुनाव में 130-140 सीटें जीतकर भाजपा को स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।'

    कांग्रेस में शुरू हो गया है घमासान

    कांग्रेस नेताओं सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार पर निशाना साधते हुए येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या राहुल गांधी आपके नेता हैं? हमारे (भाजपा) पास प्रधानमंत्री जैसा मजबूत नेता है। नरेंद्र मोदी, जिन्हें विश्व स्तर पर प्यार और सम्मान दिया जाता है।' मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में, इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी आगामी सभी चुनावों में जीत हासिल करेगी, जिसमें कर्नाटक भी शामिल है।

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कर्नाटक का चुनाव प्रभारी किया नियुक्त

    भाजपा की बैठक में हुए शामिल

    येदियुरप्पा बेंगलुरु में भाजपा की विशेष कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक भी घर ऐसा नहीं हो सकता जहां केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रम नहीं पहुंचे हों और 17 फरवरी को राज्य के बजट में और लोगों के अनुकूल कार्यक्रमों और योजनाओं की उम्मीद है। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता और हम कम से कम 130-140 सीटें जीतने में सक्षम होंगे।

    धर्मेंद्र प्रधान होंगे चुनाव प्रभारी

    येदियुरप्पा ने आगामी चुनाव को देखते हुए फैसला किया है कि इस चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान और अन्नामलाई कर्नाटक के प्रभारी और सह-प्रभारी होंगे। अन्नामलाई भी सक्षम हैं। धर्मेंद्र प्रधान बहुत वरिष्ठ नेता हैं। हमारी पार्टी को चुनाव जीतने में मददगार होगा।

    'शिवसेना में बगावत के बारे में उद्धव ठाकरे को दी थी चेतावनी', अजित पवार का बड़ा बयान

    Tripura Assembly Election: भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बदली त्रिपुरा की तस्वीर और तकदीर: जेपी नड्डा

    comedy show banner
    comedy show banner