Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Y20: यूथ-20 सम्मेलन में अनुराग ठाकुर की हुई जमकर तारीफ, इंडोनेशियाई नेता ने शान में पढ़े कसीदे

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 11:40 AM (IST)

    Y20 Summit केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काम और भाषण की इंडोनेशियाई नेता ने जमकर सराहना की है। माइकल विक्टर ने कहा कि जिस तरह ठाकुर ने समिट में हर सवाल का जवाब दिया उसे दुनिया के हर नेता को देखना चाहिए।

    Hero Image
    Y20 Summit अनुराग ठाकुर की विदेशी नेता ने की तारीफ।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Y20 Summit  केंद्र सरकार के काम की अकसर देश-विदेश में तारीफ होते हुए सुनी होगी। इस बार मोदी सरकार के काम के साथ युवा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की खूब तारीफ हुई है। हाल ही में गुवाहाटी में भारत के पहले यूथ-20 (Y20) शिखर सम्मेलन में इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने अनुराग ठाकुर के काम की सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व के युवा नेता लें सीख

    इंडोनेशिया के Y20 प्रमुख माइकल विक्टर सियानिपर (Indonesia's Y20 chair) ने अनुराग ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं से दुनिया के दूसरे युवा नेताओं को सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैंने ठाकुर को लैंगिक समानता से लेकर सुरक्षा कानूनों तक के मुद्दों पर दर्शकों के सवालों के जवाब देते हुए देखा और जिस सहजता से उन्होंने इससे निपटा वह सराहनीय है।

    ठाकुर को हर सवाल से अकेले निपटता देख हुए खुश

    इंडोनेशियाई नेता ने कहा कि मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज के राजनेताओं को किस तरह का नेता होना चाहिए, इसका उदाहरण पेश किया है। उन्होंने अपने सत्र के लिए दो घंटे आवंटित किए और लैंगिक समानता, राज्य के बजट, डिजिटल परिवर्तन, विशिष्ट सुरक्षा कानूनों के मुद्दों से कम से कम 20 सवालों का अकेले जवाब दिया।