क्या भाजपा में शामिल होंगे शशि थरूर? PM मोदी की तारीफ को लेकर कांग्रेस सांसद ने दिया जवाब
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की तारीफ की है, लेकिन स्पष्ट किया है कि इसका मतलब भाजपा में शामिल होना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रशंसा राष्ट्रीय एकता और भारत के हित में एक बयान है, न कि किसी राजनीतिक दल में शामिल होने का संकेत, जैसा कि कुछ लोग गलत समझ रहे हैं। थरूर ने जोर दिया कि उनका उद्देश्य भारत के लिए खड़ा होना है।
-1750779170855.webp)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर कई बार सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की तारीफ कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी की लीडरशिप की भी कांग्रेस सांसद काफी तारीफ कर चुके हैं। हालांकि, शशि थरूर के यह साफ तौर पर कहा है कि पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ करने का मतलब ये नहीं कि वो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।
शशि थरूर ने कहा कि दुर्भाग्यवश कुछ लोग ये बात बोल रहे हैं कि मैं कांग्रस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो सकता हूं। लेकिन यह सच नहीं है।
शशि थरूर ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर वैश्विक पहुंच के संबंध में उनका लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी में शामिल होने का संकेत नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, हित और भारत के लिए खड़े होने का संदेश है. मोदी की तारीफ करने की बात जब थरूर से पूछी गई, तो तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का मेरा संकेत नहीं है, जैसा कि कुछ लोग दुर्भाग्यवश कह रहे हैं. यह राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय हित और भारत के लिए खड़े होने के लिए एक बयान है, जो मेरे विचार से मूल रूप से यही कारण है कि मैं संयुक्त राष्ट्र में 25 साल की सेवा के बाद भारत वापस आया।’’
बता दें कि शशि थरूर ने सोमवार को 'द हिंदू' समाचार पत्र में लिखे लेख में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक अहम पूंजी बनी हुई है, लेकिन इसे अधिक सहयोग एवं समर्थन की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।