Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पीएम मोदी की तारीफ, अब भाजपा सांसद के साथ सेल्फी ने मचाई सियासी खलबली

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 09:38 AM (IST)

    Shashi Tharoor सोशल मीडिया पर शशि थरूर की एक सेल्फी (तस्वीर) काफी वायरल हो रही है जिसमें वो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा के साथ फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। पांडा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शशि थरूर के साथ सेल्फी शेयर की है। हाल ही में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की थी।

    Hero Image
    भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल।(फोटो सोर्स: बैजयंत पांडा)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर (Sashi Tharoor) अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद के भाजपा में शामिल होने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर शशि थरूर की एक सेल्फी (तस्वीर) वायरल हो रही है, जिसमें वो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा के साथ फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। पांडा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शशि थरूर के साथ सेल्फी शेयर की है।

    कांग्रेस सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ

    हाल ही में दिल्ली में एक परिचर्चा के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत की कूटनीति पर टिप्पणी करते हुए शशि थरूर ने कहा, "मुझे यह स्वीकार करना होगा कि 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख की आलोचना करने पर मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

    पीएम मोदी ने दो हफ्तों के अंतराल में यूक्रेन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति दोनों को गले लगाया और दोनों जगह उन्हें स्वीकार किया गया।" शशि थरूर की इस टिप्पणी के बाद जहां बीजेपी ने कहा कि 'देर आए दुरुस्त आए।' वहीं, शशि थरूर के बयान को कांग्रेस ने व्यक्तिगत टिप्पणी करार दिया।

    मेरे पास कई विकल्प मौजूद: शशि थरूर

    हाल ही में तिरुवनंतपुरम सांसद ने कांग्रेस में नेतृत्व की कमी को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा, पार्टी के भीतर नेतृत्व की कमी एक गंभीर समस्या है। यदि कांग्रेस अपनी सीमित वोटबैंक से ही काम करती रही, तो उसे केरल में तीसरी बार विपक्ष में बैठने का सामना करना पड़ेगा।

    उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम को उन्हें पसंद करते हैं। स्वतंत्र सर्वे में ये दिखाया गया है कि केरल में नेतृत्व के मामले में मैं दूसरे नेताओं से आगे हूं। अगर पार्टी मुझे उपयोग करना चाहती है तो मैं पार्टी में मौजूद हूं। यदि नहीं तो मेरे पास कई विकल्प मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir को लेकर कंफ्यूजन में I.N.D.I. गठबंधन, संजय राउत; ममता बनर्जी ने अयोध्या जाने से किया इनकार, शशि थरूर ने कह दी ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner