Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते? प्रधानमंत्री ने खुद दिया इस सवाल का जवाब

    Updated: Fri, 17 May 2024 11:00 AM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी से जब पूछा गया कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते हैं। इसका पीएम मोदी ने जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय मीडिया का कल्चर बदल गया है। आज के समय लोग मीडिया के विचार को जान चुके हैं। पहले के समय मीडिया का कोई चेहरा नहीं होता था। लोगों को पता नहीं होता था कि कौन लिख रहा है?

    Hero Image
    पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फेंस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024। विपक्ष लगातार पीएम मोदी को लेकर ये सवाल पूछती है कि आखिर प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते? क्या प्रधानमंत्री मोदी मीडिया के सवालों से बचना चाहते हैं? एक निजी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जब यह सवाल पूछा गया कि पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते तो उन्होंने इस विस्तार से जवाब दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय मीडिया का कल्चर बदल गया है। आज के समय लोग मीडिया के विचार को जान चुके हैं। पहले के समय मीडिया का कोई चेहरा नहीं होता था। लोगों को पता नहीं होता था कि कौन लिख रहा है? लिखने वाले का विचार क्या है? इससे किसी को कुछ लेना-देना नहीं था, लेकिन आज के समय स्थिति बदल गई है।

    आज कम्युनिकेशन के कई माध्यम हैं: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं संसद के प्रति जवाबदेह हूं। मैं भी विज्ञान भवन में फीते काटकर फोटो निकलवा सकता हूं। मैं छोटी योजना के लिए झारखंड के एक छोटे डिस्ट्रिक्ट में जाकर काम करता हूं।  पीएम मोदी ने कहा कि पहले कम्युनिकेशन का एक ही साधन था, लेकिन आज कई हैं। पहले मीडिया के बिना आप जी नहीं सकते थे। आज कम्युनिकेशन के कई माध्यम हैं।

    कांग्रेस ने किया संविधान का अपमान: पीएम मोदी

    पीएम मोदी से जब सवाल पूछा गया कि विपक्ष का कहना है कि अगर एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें आई तो वो संविधान बदल देगी।

    पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “इस देश में संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वाला पहला व्यक्ति कौन था? वो पंडित नेहरू (जवाहरलाल नेहरू) थे। उनके द्वारा लाए गए संशोधन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने के लिए थे, जो लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ था। उसके बाद, उनकी बेटी (इंदिरा गांधी) ने अदालत के फैसले को पलट दिया और आपातकाल लगा दिया। राजीव गांधी ने शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया और मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया। कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) ने एक बार केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को फाड़ दिया था"

    पीएम ने आगे कहा कि एक ही परिवार के चार अलग-अलग सदस्यों ने अलग-अलग समय पर संविधान का अपमान किया है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बहुमत नहीं मिला तो क्या करेगी भाजपा? अमित शाह ने प्लान B को लेकर कही ये बात