Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election में महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी ने खेला ट्रंप कार्ड, TMC नेता को टक्कर देंगी 'राजमाता'

    Amrita Roy बीजेपी ने कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ के खिलाफ अमृता रॉय को टिकट दिया है। सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में 20 मार्च को अमृता रॉय ने बीजेपी ज्वॉइन किया था। बता दें कि अमृता रॉय कृष्णानगर के राजबाड़ी की राजमाता हैं। इतिहास के पन्नों में झांके तो बंगाल में खासकर नदिया जिले में कृष्णानगर राजपरिवार की जबरदस्त भूमिका रही है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 26 Mar 2024 10:17 AM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: बीजेपा ने महुआ के खिलाफ अमृता रॉय को मैदान में उतारा है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। बंगाल की कृष्णानगर सीट से बीजेपी ने अमृता रॉय (Amrita Roy)  को अपना उम्मीदवार बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीट से टीएमसी ने महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को उतारा है। सीधा मतलब ये है कि इस सीट पर महुआ मोइत्रा और राजमाता अमृता रॉय की सीधी टक्कर है। बीजेपी का महुआ के खिलाफ यह ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। पिछली लोकसभा चुनाव ने महुआ ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।

    कृष्णानगर के 'राजबाड़ी' की राजमाता हैं अमृता रॉय

    सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में 20 मार्च को अमृता रॉय ने बीजेपी ज्वॉइन किया था। बता दें कि अमृता रॉय कृष्णानगर के 'राजबाड़ी' की राजमाता हैं। इतिहास के पन्नों में झांके तो बंगाल में खासकर नदिया जिले में कृष्णानगर राजपरिवार की जबरदस्त भूमिका रही है। 18वीं शताब्दी में राजा कृष्ण चंद्र देव के शासन में बंगाल में को कला को बढ़ावा देने में काफी काम हुए।

    कृष्णानगर सीट पर लड़ाई बनी दिलचस्प

    कृष्णानगर लोकसभा सीट की लड़ाई काफी दिलचस्प हो चुकी है। अतीत में राजपरिवार के द्वारा किए कामों को आज भी कृष्णानगर की जनता को याद है। उम्मीद लगाई जा रही है कि महुआ मोइत्रा को अमृता रॉय कड़ी दे सकेंगी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा में 2 लड़कियों ने की अश्लीलता की हदें पार, कटा 33 हजार का चालान; VIDEO वायरल