Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां हैं पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़? कपिल सिब्बल के बाद संजय राउत ने उठाए सवाल, गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:16 AM (IST)

    शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पता लगाने की मांग की है। राउत ने धनखड़ के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के कुछ सदस्य भी उनसे संपर्क करने में असफल रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं।

    Hero Image
    पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहा हैं?- (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उनके बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। विपक्ष लगातार धनखड़ को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। कपिल सिब्बल के बाद अब शिवसेना UBT के सांसद संजय राउत ने भी पूर्व उपराष्ट्रपति को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पता लगाने की मांग की और उन्होंने दावा किया कि है कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

    बता दें, जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था।

    संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

    गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में संजय राउत ने कहा, "पूर्व उपराष्ट्रपति के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां है? उनका मौदूजा पता क्या है, उनका स्वास्थ्य कैसा है? इस विषय पर कुछ भी स्पष्टता नहीं है। राज्यसभा के कुछ सदस्यों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।"

    पूर्व उपराष्ट्रपति कहां है, उनकी तबीयत कैसी है?- संजय राउत

    संजय राउत ने कहा कि दिल्ली में अफवाहें फैल रही हैं कि धनखड़ को उनके आवास तक ही सीमित कर दिया गया है और वह कथित तौर पर सुरक्षित नहीं हैं।

    उन्होंने कहा कि उनके या उनके किसी कर्मचारी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है। हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति के साथ आखिर क्या हुआ? वह कहां है? उनकी तबीयत कैसी है? क्या वह सुरक्षित हैं? देश को इन सवालों की सच्चाई जानने का हक है।

    उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल

    पिछले हफ्ते, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जगदीप धनखड़ के बारे में सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति अब कहां हैं? इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।

    सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करने पर विचार कर रहे सांसद

    शिवसेना सांसद ने कहा कि राज्यसभा के कुछ सदस्य सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वे धनखड़ को लेकर वाकई चिंतित हैं।

    संजय राउत ने शाह को लिखे पत्र में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पहले, मैंने आपसे यह जानकारी मांगना उचित समझा। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी भावनाओं को समझेंगे और धनखड़ के वर्तमान ठिकाने, उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी देंगे।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar Resign: कैसे मंजूर हुआ धनखड़ का इस्तीफा? इस फैक्टर ने किया काम; पढ़ें Inside Story