Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बंगाल में 23 वर्षों में बदल गया मतदाता सूची का पूरा गणित, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 02:00 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में 23 वर्षों में मतदाता सूची का गणित बदल गया है। 2002 और 2025 की मतदाता सूची में भारी अंतर पाया गया है, जिसमें 40-45% नए मतदाता हैं। एसआईआर से पहले 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों के नाम हटाए गए हैं। चुनाव आयोग ने 78 विधानसभा क्षेत्रों में ईआरओ बदलने का निर्देश दिया है।

    Hero Image

    2002 व 2025 की मतदाता सूची में भारी अंतर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में पिछले 23 वर्षों में मतदाता सूची का पूरा गणित ही बदल गया है। राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू होने से पहले 'मैचिंग- मैपिंग' में जो तथ्य सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। राज्य के सात जिलों की 2002 व 2025 की मतदाता सूची में भारी अंतर पाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 की सूची में ऐसे 40-45 प्रतिशत मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जिनका 2002 की सूची में नामोनिशान नहीं हैं। विश्लेषकों का कहना है कि मतदाता सूची में साल-दर-साल नए मतदाताओं के नाम जुड़ने पर भी यह आंकड़ा कहीं अधिक है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार बाकी जिलों में भी इसी तरह के भारी अंतर वाले आंकड़े सामने आने की संभावना हैं।

    मालूम हो कि बंगाल में पिछली बार एसआईआर 2002 में हुआ था। झाड़ग्राम में सिर्फ 51.36 प्रतिशत लोगों के नाम 2002 व 2025, दोनों समय की मतदाता सूची में मिले हैं। बाकी के नाम सिर्फ 2025 की सूची में हैं। क¨लपोंग में 65.27 प्रतिशत, अलीपुरद्वार में 53.73 प्रतिशत, कोलकाता (नार्थ) में 55.35 प्रतिशत, मालदा में 54.49 प्रतिशत, पुरुलिया में 61.29 प्रतिशत व मेदिनीपुर में 62.94 प्रतिशत मतदाताओं के नाम दोनों सूची में हैं।

    मतदाता सूची से हटाए गए 100 से अधिक बांग्लादेशियों के नाम

    सीईओ कार्यालय ने एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने से पहले मतदाता सूची से 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों के नाम हटाए हैं। विदेशी आंचलिक पंजीकरण कार्यालय ने बंगाल के 10 जिलों में 112 लोगों को बांग्लादेशी नागरिक के तौर पर चिन्हित किया था, उसी आधार पर यह कार्रवाई हुई है। आने वाले दिनों में और भी बांग्लादेशियों के नाम हटाए जाएंगे।

    ईआरओ बदलने का निर्देश

    चुनाव आयोग ने बंगाल के 78 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को तत्काल बदलने का निर्देश दिया हैं। इनकी नियुक्ति निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करके की गई है। आयोग ने बंगाल सरकार को पत्र लिखकर ऐसे अधिकारियों के नाम प्रस्तावित करने को कहा गया है, जो निर्धारित मानकों के अनुरूप हों। आयोग के अनुसार केवल पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस (कार्यकारी) कैडर के उप-मंडलाधिकारी, अनुमंडलीय अधिकारी व ग्रामीण विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी ही ईआरओ के तौर पर नियुक्त किए जा सकते हैं।