Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम की वेबसाइट हैक, MNM का कांग्रेस में विलय की कही बात

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 06:29 AM (IST)

    अभिनेता और नेता कमल हासन द्वारा बनाई गई पार्टी मक्कल निधि मय्यम की वेबसाइट हैक हो गई है। पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर उस पर एक पोस्ट किया गया जिसमें घोषणा की गई कि 30 जनवरी को एमएनएम का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। फाइल फोटो।

    Hero Image
    अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम की वेबसाइट हैक।

    चेन्नई, पीटीआई। दक्षिण भारत के सुपर स्टार अभिनेता और नेता कमल हासन द्वारा बनाई गई पार्टी मक्कल निधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) की वेबसाइट हैक हो गई है। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बेबसाइट के हैक होने के बाद एमएनएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए इसकी घोषणा की कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को कुछ बदमाशों के द्वारा हैक कर ली गई है। पार्टी इस प्रकार की किसी भी धमकी से नहीं डरेगी और इसका करारा जवाब देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएनएम का कांग्रेस में विलय की घोषणा

    मालूम हो कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर उस पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें घोषणा की गई कि 30 जनवरी को एमएनएम का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। इस पोस्ट को देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ और इससे पार्टी के कार्यकर्ता हैरान हो गए। हालांकि वेबसाइट से इस बयान को कुछ देर के बाद हटा लिया गया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ पार्टी की विलय के संबंध में ऐसा किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर हैकरों ने यह कारनामा किया है।

    पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार को देगी समर्थन

    एमएनएम ने 27 फरवरी को इरोड पूर्वी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। मालूम हो कि हाल ही में कमल हासन ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें-

    भारत में दुनिया के 20% कैंसर मरीज, डॉक्टरों की चेतावनी, आदत और लाइफस्टाइल नहीं सुधारी तो और बिगड़ेगी स्थिति

    Fact Check : पहलवान के साथ कुश्ती करता लड़का बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री नहीं, बल्कि एक पाकिस्तानी पहलवान है