अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम की वेबसाइट हैक, MNM का कांग्रेस में विलय की कही बात
अभिनेता और नेता कमल हासन द्वारा बनाई गई पार्टी मक्कल निधि मय्यम की वेबसाइट हैक हो गई है। पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर उस पर एक पोस्ट किया गया जिसमें घोषणा की गई कि 30 जनवरी को एमएनएम का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। फाइल फोटो।

चेन्नई, पीटीआई। दक्षिण भारत के सुपर स्टार अभिनेता और नेता कमल हासन द्वारा बनाई गई पार्टी मक्कल निधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) की वेबसाइट हैक हो गई है। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बेबसाइट के हैक होने के बाद एमएनएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए इसकी घोषणा की कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को कुछ बदमाशों के द्वारा हैक कर ली गई है। पार्टी इस प्रकार की किसी भी धमकी से नहीं डरेगी और इसका करारा जवाब देगी।
एमएनएम का कांग्रेस में विलय की घोषणा
मालूम हो कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर उस पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें घोषणा की गई कि 30 जनवरी को एमएनएम का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। इस पोस्ट को देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ और इससे पार्टी के कार्यकर्ता हैरान हो गए। हालांकि वेबसाइट से इस बयान को कुछ देर के बाद हटा लिया गया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ पार्टी की विलय के संबंध में ऐसा किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर हैकरों ने यह कारनामा किया है।
The official website of Makkal Needhi Maiam has been hacked by miscreants who thrive on stifling the voice of Democracy !
Unruffled, we will react appropriately and continue to stand tall !
— Makkal Needhi Maiam | மக்கள் நீதி மய்யம் (@maiamofficial) January 27, 2023
पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार को देगी समर्थन
एमएनएम ने 27 फरवरी को इरोड पूर्वी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। मालूम हो कि हाल ही में कमल हासन ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ शामिल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।