Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा', पूर्व सीएम बोले- कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार से परेशान है जनता

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 11:05 PM (IST)

    कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है और जेडीएस के साथ गठबंधन भी अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार कर्नाटक में 28 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पूर्व सीएम ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

    Hero Image
    कर्नाटक के सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपाः पूर्व सीएम बोम्मई।

    एएनआई, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में शुरू हो गया। वहीं, इस अधिवेशन में कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और जेडीएस के साथ गठबंधन भी अच्छा चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा

    उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार कर्नाटक में 28 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पूर्व सीएम ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस सरकार के नौ माह के कार्यकाल से परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक के लोगों ने इतना बूरा सरकार अभी तक नहीं देखा है।