Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Bill: यूं ही नहीं नीतीश कुमार ने किया वक्फ बिल का समर्थन, अमित शाह ने मानी सुशासन बाबू की ये बातें

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 12:24 PM (IST)

    Waqf Bill लोकसभा में वक्फ बिल पेश किए जाने से पहले भाजपा और जेडीयू नेताओं के बीच बातचीत हुई थी। इस बात की जानकारी खुद जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दी। बिल पर चर्चा करते हुए उन्होंने सदन को बताया कि नीतीश कुमार के मन में इस बिल को लेकर क्या आशंकाएं थी जिसे भाजपा ने दूर कर दिया।

    Hero Image
    वक्फ बिल को पेश करने से पहले अमित शाह ने जेडीयू नेताओं के साथ बातचीत की थी: संजय झा।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill) पर गुरुवार देर रात उच्च सदन यानी राज्यसभा की मुहर भी लग गई। 12 घंटों की लंबी चर्चा के बाद राज्यसभा से बिल पास हो गया। बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े। वहीं, लोकसभा में बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े। गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों ने बिल पर सहमति जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन ने बिल को असंवैधानिक बताते हुए आरोप लगाया कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को चोट पहुंचाएगी। ऐसे में जेडीयू जैसे दलों को इस बिल का समर्थन नहीं करना चाहिए। 

    जेडीयू ने इस बिल का समर्थन करने से पहले भाजपा नेताओं के साथ बातचीत की। इस बात की जानकारी खुद जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दी। उन्होंने बिल पर चर्चा करते हुए सदन में बताया कि नीतीश कुमार के मन में इस बिल को लेकर क्या आशंकाएं थी, जिसे भाजपा ने दूर कर दिया।

    मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिले नीतीश कुमार: संजय झा

    जेडीयू नेता ने कहा कि पार्टी को इस्लामिक धार्मिक स्थलों, दरगाहों और अन्य मुस्लिम धार्मिक स्थानों में हस्तक्षेप को लेकर चिंता थी। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज और धार्मिक संस्थाओं के कई लोगों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उन्होंने अपनी-अपनी चिंताएं सीएम नीतीश से साझा की। उस बैठक में मैं खुद मौजूद था।   उन्होंने बताया कि क्या प्रभाव पड़ेगा और क्या वह खतरे में आ जाएंगे।

    इसके बाद जेडीयू ने उनकी लोगों की बातों को जेपीसी के सदस्यों के सामने रखा। केंद्र सरकार ने तमाम चिंताओं का समाधान करते हुए बिल को संसद में पेश किया। बता दें कि बिल को लोकसभा में पेश करने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जेडीयू नेताओं, ललन सिंह और संजय झा से मुलाकात की थी।

    कानून से ईदगाह या कब्रिस्तान को कोई खतरा नहीं: केंद्र सरकार

    संजय झा ने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बिल को लेकर  फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया कि मस्जिद, ईदगाह या कब्रिस्तान पर कोई खतरा नहीं है।

    संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछले 19 साल में हजारों कब्रिस्तान की घेराबंदी की है। यह स्पष्ट हो गया कि फैलाई जा रही कन्फ्यूजन गलत थी। बिल लागू होने के बाद पुरानी स्थिति बरकरार रहेगी। बिहार अकेला राज्य है जिसने जातीय गणना की है। गणना में 73 प्रतिशत पसमांदा मुसलमान पाए गए हैं। हमारे पास वैज्ञानिक उत्तर है और लेटेस्ट सर्वे है।

    यह भी पढ़ें: वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- 'संविधान पर सरकार के हमलों को नहीं सहेंगे'