Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उम्मीद है देश की बेटी को न्याय मिलेगा', Vinesh Phogat के अयोग्य होने पर राहुल गांधी का भावुक संदेश

    विनेश फोगाट को आज रात फाइनल मैच खेलना था। हालांकि बुधवार सुबह गोल्‍ड मेडल मैच से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। फाइनल मुकाबले से पहले विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने पर राहुल गांधी ने दुख जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 07 Aug 2024 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    विनेश फोगाट के मुकाबले से पहले अयोग्य करार किए जाने पर राहुल गांधी का आया बयान।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Disqualified) को ओवरवेट के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस खबर ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। देशवासियों को उम्मीद थी कि विनेश फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड मेडल हासिल करेंगी, लेकिन ऐसा न हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनेश को फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख प्रकट की राहुल गांधी ने कहा,विश्व विजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।"

    विनेश ने देश को गौरवान्वित किया: राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद ने आगे कहा,"विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है।"

    कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि विनेश का अयोग्य किया जाना बहुत बड़ा ‘नफरती षड्यंत्र’ है।

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    राहुल गांधी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस घटना पर दुख जाहिर की है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा," , विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं।। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।"

    क्यों मुकाबले से अयोग्य घोषित हुई विनेश?

    विनेश फोगाट को आज रात फाइनल मैच खेलना था। हालांकि, बुधवार सुबह गोल्‍ड मेडल मैच से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई हो गई हैं।