Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वंचित विरोधी है मोदी सरकार,' मंत्री ना बनाए जाने पर फूटा BJP सांसद का गुस्सा; पार्टी नेताओं को ही सुनाया

    भाजपा सांसद और वंचित नेता रमेश जिगाजिनागी ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में वंचितों को दरकिनार कर दिया गया है। रमेश जिगाजिनागी ने आगे कहा कि कई लोगों ने मुझे बीजेपी में ना जाने की सलाह दी थी क्योंकि यह (पार्टी) दलित विरोधी है। रमेश जिगाजिनागी ने पहली बार साल 1998 में लोकसभा चुनाव जीता था।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 10 Jul 2024 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    वंचित नेता रमेश जिगाजिनागी ने भाजपा पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक से भाजपा सांसद और वंचित नेता रमेश जिगाजिनागी  (BJP leader Ramesh Jigajinagi) ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर केंद्रीय मंत्री ऊंची जातियों से ताल्लुक रखते हैं। वहीं, वंचितों को दरकिनार कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्री नहीं बनाए जाने से  वो काफी दुखी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में विजयपुरा सीट से चुनाव जीता है।

    दलित विरोधी है भाजपा पार्टी: रमेश जिगाजिनागी

    मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रमेश जिगाजिनागी ने कहा, कई लोगों ने मुझे बीजेपी में ना जाने की सलाह दी थी, क्योंकि यह (पार्टी) 'दलित विरोधी' है।

    संवाददाताओं ने जब रमेश जिगाजिनागी से सवाल पूछा कि क्या वो मुझे केंद्रीय मंत्री पद की मांग करने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों का समर्थन मेरे लिए जरूरी है, लेकिन जब मैं वापस आया (चुनाव के बाद) तो लोगों ने मुझे बहुत डांट लगाई। कई दलितों ने मुझसे इस बात पर बहस की कि बीजेपी दलित विरोधी है और मुझे पार्टी में शामिल होने से पहले यह बात जान लेनी चाहिए थी।

    रमेश जिगाजिनागी ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

    उन्होंने कहा कि मेरे जैसा वंचित नेता लगातार सात चुनाव लगातार जीतने वाला दक्षिण भारत का पहले व्यक्ति है। सभी उच्च जाति के लोग कैबिनेट पदों पर हैं। भाजपा नेता ने सवाल किया कि क्या दलितों ने कभी बीजेपी का समर्थन नहीं किया? उन्होंने आगे कहा कि इससे मुझे बहुत दुख हुआ।

    पिछले सात बार से सांसद हैं रमेश जिगाजिनागी

    रमेश जिगाजिनागी ने पहली बार साल 1998 में लोकसभा चुनाव जीता था। तब से लेकर अब तक  वो लोकसभा चुनाव में अपराजय रहे हैं। बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कर्नाटक के 28 सीटों में भाजपा ने 17 सीटों पर बाजी मारी थी।

    बताते चलें कि मोदी सरकार 3.0 में 29 ओबीसी, 28 जनरल, 10 एससी, 5 एसटी और सात महिलाओं को मंत्री बनाया गया है।  वहीं, कर्नाटक राज्य से  जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्री बनाया गया है। राज्यसभा में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाली निर्मला सीतारमण को फिर से वित्त मंत्री बनाया गया है, जो पहले उनके पास महत्वपूर्ण पद था।

    यह भी पढ़ें: शहीद कैप्टन अंशुमान की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एक्शन की तैयारी, NCW ने की केस दर्ज करने की मांग