खरगे से मुलाकात करेंगे इंडी गठबंधन के नेता, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर होगी अहम चर्चा
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। एनडीए ने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद विपक्ष भी हरकत में आ गया है। विपक्षी गठबंधन इंडी के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक कर उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार पर विचार करेंगे। भाजपा ने राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर दक्षिण भारत में समर्थन जुटाने की कोशिश की है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ऐसे में विपक्ष कहां पीछे रहने वाला है।
कल विपक्षी गठबंधन इंडी के नेता राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे। ये बैठक सुबह 10:15 बजे होनी है। कहा जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक के नेता बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा कर सकते हैं। यह बैठक एनडीए द्वारा उम्मीदवार घोषित करने के एक दिन बाद हो रही है।
आम सहमति बनाने में जुटी सरकार
तमिलनाडु से आने वाले राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने पॉलिटिकल मास्टरस्ट्रोक खेलने की कोशिश की है। भाजपा को लगता है कि दक्षिण से उम्मीदवार घोषित करने पर उसे विपक्ष के एक बड़े खेमे और विशेष तौर पर डीएमके का समर्थन मिलेगा।
वहीं तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में भाजपा को इसका पॉलिटिकल माइलेज भी मिल सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से राधाकृष्णन को समर्थन देने के लिए बात की है।
राधाकृष्णन के नाम की घोषणा करने के साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कह दिया था कि एनडीए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बात करेगा। हालंकि अब यह देखना होगा कि विपक्ष इसके लिए तैयार होता है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।