Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 01:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। यूपी में हुए उपचुनाव के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।

    Hero Image
    पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को यूपी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इस दौरान दोनों के बीच राज्य में हो रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश ने दी जानकारी

    पीएम आवास पर हुई मुलाकात की जानकारी मुख्मयंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश के ट्विटर अकाउंट से भी दी गई। ट्वीट कर कहा गया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।' 

    योगी और मोदी के बीच क्या बात हुई

    दरअसल, पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ जी-20 की बैठक को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री की कोशिश है कि जिन राज्यों में जी-20 की बैठक हो, तो वहां की संस्कृति और पर्यटन स्थलों से प्रतिनिधियों को रूबरू कराया जाए। इसके अलावा, सीएम योगी से प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास कार्यों का भी अपडेट जाना। इसके अलावा, दोनों के बीच चुनाव पर चर्चा हुई।

    यह भी पढ़ें: देशभर में 10 लाख से ज्यादा युवाओं की रोजगार ढूंढने में मदद कर रहा ये सरकारी पोर्टल, आप भी करा सकते हैं पंजीकरण

    यूपी उपचुनाव के बाद पहली मुलाकात

    उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच राज्य में आगे होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है।

    ये भी पढ़ें:

    FTX का संस्थापक 25 करोड़ डॉलर के बांड पर जेल से बाहर, कैसे दोस्ती टूटी तो खत्म हुआ पांचवां बड़ा एक्सचेंज

    Fact Check: विमान में सांप मिलने की ये पुरानी तस्वीरें एयरोमैक्सिको फ्लाइट की हैं, एयर इंडिया की नहीं