Panaji Assembly Result 2022: 716 वोटों से चुनाव हारे पर्रिकर के बेटे 'उत्पल', भाजपा उम्मीदवार ने दी शिकस्त
Panaji Assembly Result 2022 गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव हार गए हैं। अभी वह भाजपा उम्मीदवार अतानासियो मोनसेरेट ने उन्हें हराया है।

पणजी, एजेंसियां। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उत्पल ने अपने पिता की विरासत को पुनः प्राप्त करने के लिए पणजी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनने के लिए तीन अन्य सीटों की पेशकश की क्योंकि वह मौजूदा विधायक अतानासियो मोनसेरेट (Atanasio Monserrate) को इस सीट से हटाना नहीं चाहती थी। इसके बाद ही उत्पल ने भाजपा पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
करीब सात सौ वोट से पीछे चल रहे उत्पल पर्रीकर
चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार अतानासियो मोनसेरेट को 6787 वोट मिले हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रीकर को 6071 वोट मिले हैं। पणजी विधानसभा सीट से उत्पल पर्रिकर 716 वोटों से चुनाव हार गए हैं।।
उत्पल बोले, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ी अच्छी लड़ाई
अपने प्रदर्शन को लेकर मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने कहा कि वे अपनी लड़ाई से संतुष्ट हैं लेकिन नतिजों से थोड़ा हताश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अच्छी लड़ाई थी, मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं।
भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत चुनावी हलफनामे के अनुसार उत्पल मनोहर पर्रिकर की आयु 41 वर्ष है। उनकी शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर है। उन्होंने कुल 12 करोड़ रुपये की संपत्ति और 49.9 लाख रुपये की कुल देनदारी घोषित की है।
गोवा के लोगों ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा : फडणवीस
वहीं, गोवा विधानसभा चुनाव के परिणामों पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यहां के लोगों ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। फडणवीस ने कहा कि हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार आ रहे हैं। एमजीपी भी हमारे साथ आ रहा है और सबको साथ लेकर हम अपनी सरकार बनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।