Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप केवल एक ट्रोल तक सीमित रह गए हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर वार; पूछे तीन सवाल

    Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अदाणी मामले पर किए गए ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 11 Apr 2023 05:02 AM (IST)
    Hero Image
    ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर वार (फोटो जागरण ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अदाणी मामले पर किए गए ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते- सिंधिया

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा कि पहला सवाल पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर नहीं हैं, माफी नहीं मांगेंगे। एक देशभक्त का अपमान और इतना अहंकार। दूसरा सवाल जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं?

    सिंधिया ने पूछा राहुल गांधी से सवाल

    सिंधिया ने तीसरा सवाल पूछा कि आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप प्रथम श्रेणी के नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त हैं कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है। इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था।

    राहुल ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर साधा था निशाना

    राहुल गांधी ने 8 अप्रैल को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी, हिमंत बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी पर निशाना साधा था। उन्होंने अदाणी नाम के साथ इन्हें जोड़ते हुए लिखा था कि सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं, सवाल वही है अदाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?