Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे डीके शिवकुमार के भाई? कांग्रेस सांसद बोले- कोई योग्य प्रत्याशी मिला तो...

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 05:12 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा कि मैंने अभी तक चुनाव लड़ने (लोकसभा) के बारे में फैसला नहीं किया है। मुझे अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से पूछना है कि अगर कोई उपयुक्त उम्मीदवार है तो मैं समर्थन करने के लिए तैयार हूं।

    Hero Image
    क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे डीके सुरेश? (फोटो: @DKSureshINC)

    रामनगर, पीटीआई। कर्नाटक से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सदस्य डीके सुरेश ने अभी तक 2024 का संसदीय चुनाव लड़ने के बारे में फैसला नहीं किया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर कोई योग्य प्रत्याशी रहा तो मैं समर्थन करने के लिए तैयार हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद डीके सुरेश मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों से खफा नजर आ रह हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति अब उतनी बेहतर नहीं है और वह इसे काफी महसूस करते हैं।

    कौन हैं डीके सुरेश?

    डीके सुरेश उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार के छोटे भाई हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक चुनाव लड़ने (लोकसभा) के बारे में फैसला नहीं किया है। मुझे अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से पूछना है कि अगर कोई योग्य उम्मीदवार है तो मैं समर्थन करने के लिए तैयार हूं।

    डीके सुरेश ने क्या कुछ कहा?

    पत्रकारों के साथ बातचीत में डीके सुरेश ने कहा कि राजनीति अब उतनी अच्छी नहीं है। मैं राजनीति के बारे में काफी महसूस कर रहा हूं, इसलिए मेरा इरादा दूसरों के लिए रास्ता बनाने का है। हालांकि, डीके सुरेश पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर संदेह व्यक्त कर चुके हैं।

    सत्ता के प्यासे लोग राजनीति करना चाहते हैं, इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास विकास करने की प्यास है। विकास करने के लिए एक साल और है, मैं इसे करूंगा। उसके बाद देखते हैं। अभी तक मैंने (चुनाव लड़ने का) फैसला नहीं किया है।

    क्या है कांग्रेस का लक्ष्य?

    गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 सीटों में से सिर्फ एक पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस ने 2024 के संसदीय चुनाव में 20 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज की है। जिसकी बदौलत राज्य में सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी सत्ता में काबिज हुई।