Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसाब का हिसाब करने वाले उज्ज्वल निकम आखिरी राउंड में हारे बाजी, जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद ऐसे मिली मात

    Election Result 2024 भाजपा को महाराष्ट्र यूपी समेत कई बड़े राज्यों में नुकसान झेलना पड़ा है। महाराष्ट्र में तो कई ऐसी सीटें रहीं जहां भाजपा को काफी बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। हालांकि कुछ सीटें ऐसी भी रहीं जहां भाजपा उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी। ऐसे ही एक उम्मीदवार हैं उज्ज्वल निकम। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Thu, 06 Jun 2024 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    Election Result 2024 उज्ज्वल निकम को अंतिम राउंड में मिली हार।

    नई दिल्ली। Election Result 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम काफी चौंकाने वाले रहे हैं। भाजपा को महाराष्ट्र, यूपी समेत कई बड़े राज्यों में नुकसान झेलना पड़ा है। महाराष्ट्र में तो कई ऐसी सीटें रहीं जहां भाजपा को काफी बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, कुछ सीटें ऐसी भी रहीं जहां भाजपा उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही एक उम्मीदवार हैं उज्ज्वल निकम। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी। 

    उज्ज्वल निकम की हार

    मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट (Mumbai North Central Lok Sabha Seat) पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां से भाजपा ने मुंबई हमले के आरोपी पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) को टिकट दी थी। 

    मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ को जीत मिली है। उज्जवल निकम को उन्होंने कड़ी टक्कर देते हुए शिकस्त दी। हालांकि, अंत में उज्ज्वल 16514 वोटों से हार गए। हार के कारण भाजपा और साथी नेताओं में एकजुटता में कमी को माना जा रहा है।

    आखिरी राउंड में हुआ खेल

    बता दें कि शुरुआती रुझानों में भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम काफी आगे चल रहे थे, लेकिन आखिरी राउंड आते-आते वर्षा गायकवाड़ ने बाजी मार ली। दूसरी ओर मुंबई की उत्तर पश्चिम सीट से शिवसेना उद्धव गुट के नेता अमोल कीर्तिकर ने जीत पाई। अमोल ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता रविन्द्र वायकर को 2000 वोटों से हराया।