Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी से मिलने पहुंचे दो खास मेहमान, सुनाई कविता; प्रधानमंत्री ने दिया ये गिफ्ट: VIDEO

    पीएम मोदी से मिलने के लिए दो नन्हें मेहमान बुधवार को पीएमओ आवास पहुंचे। दोनों बच्चियां हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पोती हैं। जिनसे वह स्वयं मिलने के लिए पीएमओ पहुंचे थे। उनकी पोती ने पीएम मोदी की तारीफ में कविता लिखी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी दोनों को अपने पास बुलाते हैं और उनसे बातें करते हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने बुधवार को दो बच्चियों से मुलाकात की।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    आइएएनएस, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दो विशेष मेहमान बुधवार को पीएमओ पहुंचे। ये खास मेहमान कोई और नहीं, बल्कि दो छोटी बच्चियों हैं। इन्हें देखकर पीएम मोदी बहुत खुश थे।

    इस दौरान उन्होंने दोनों बच्चियों के साथ कुछ पल गुजारे और बच्चियों को खूब प्यार-दुलार भी किया। दोनों बच्चियों ने पीएम मोदी को कविता भी सुनाई। जिसे सुनकर वे बहुत खुश दिखाई दिए। पीएम मोदी ने उन्हें गले भी लगाया। पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के राज्यपाल की पोती हैं दोनो बच्चियां

    दोनों बच्चियां हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पोती हैं। जिनसे वह स्वयं मिलने के लिए पीएमओ पहुंचे थे। उनकी पोती ने पीएम मोदी की तारीफ में कविता लिखी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी दोनों को अपने पास बुलाते हैं और उनसे बातें करते हैं।

    दोनों बच्चियों ने सुनाई कविता 

    इस दौरान बच्चियां उन्हें कविता सुनाती हैं। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। कई अवसरों पर देखा गया है कि पीएम मोदी व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद समाज के हर वर्ग के लोगों से जुड़ने के लिए समय निकालते हैं। इसी क्रम में बुधवार को पीएम मोदी ने अपने दो खास मेहमानों से मुलाकात की।

    यह भी पढ़ेंओम बिरला ने दिलाई इमरजेंसी की याद तो कांग्रेस को नहीं आया रास, विपक्ष के भारी हंगामे के बावजूद नहीं रुके स्पीकर