Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripura Election 2023: त्रिपुरा में चुनाव जीतने पर लेफ्ट के नेता को CM बनाएगी कांग्रेस, पार्टी ने खोले पत्ते

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 01:21 PM (IST)

    Tripura Vidhansabha Election 2023 कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एक रैली में कहा कि अगर वामपंथी-कांग्रेस गठबंधन त्रिपुरा में सत्ता में आता है तो माकपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता मुख्यमंत्री बनेंगे। राज्य में 16 फरवरी को चुनाव होने हैं।

    Hero Image
    Tripura Vidhansabha Election 2023 कांग्रेस ने त्रिपुरा में सीएम को लेकर दिया बड़ा बयान।

    अगरतला, एजेंसी। Tripura Vidhansabha Election 2023 त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है और सभी पार्टियों ने अभी से जीत के दावे करने शुरू कर दिए हैं। एक ओर जहां भाजपा बड़ा बहुमत पाने की बात कर रही है तो कांग्रेस भी अपनी गठबंधन पार्टी लेफ्ट के साथ चुनाव जीतने का दावा ठोक रही है। इस बीच कांग्रेस के महासचिव अजय कुमार ने चुनाव जीतने पर सीएम उम्मीदवार को लेकर बड़ा दावा किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकपा के आदिवासी नेता बनेंगे सीएम 

    अजय कुमार ने कहा कि अगर वाम-कांग्रेस गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आता है तो माकपा के एक वरिष्ठ आदिवासी नेता त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि 16 फरवरी को होने वाले 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए सीपीआई (एम) और कांग्रेस संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रहे हैं।

    जितेंद्र चौधरी सबसे बड़े दावेदार

    उनाकोटी जिले के कैलाशहर में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर हम चुनाव के बाद सत्ता में आते हैं तो माकपा के एक शीर्ष आदिवासी नेता और इसी मिट्टी के लाल मुख्यमंत्री होंगे। जितेंद्र चौधरी आदिवासी समुदाय के शीर्ष सीपीआई (एम) नेताओं में से एक हैं और त्रिपुरा में वाम-कांग्रेस गठबंधन के सत्ता में आने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

    भाजपा को 5 सीटे मिलने का दावा

    माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के शुक्रवार को वामपंथी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस सवाल को छोड़ देने के कुछ घंटे बाद यह बयान आया है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि यह विधायक तय करेंगे। कुमार ने यह भी दावा किया कि भाजपा विधानसभा चुनाव में पांच सीटें भी नहीं जीत पाएगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से 16 फरवरी को मतदान की 'लाइव स्ट्रीमिंग' करने का आग्रह किया। बता दें कि वयोवृद्ध माकपा नेता और चार बार के मुख्यमंत्री माणिक सरकार इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।