Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो गलत है उसकी हमेशा निंदा...' Sandeshkhali न जाने को लेकर TMC सांसद नुसरत जहां ने दिया जवाब

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 08:40 AM (IST)

    Nusrat Jahan on sandeshkhali incident संदेशखाली गांव में हुई महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले पर टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने अपील की कि इस मामले की राजनीति न की जाए। उन्होंने कहा कि एक महिला के रूप में एक जन प्रतिनिधि के रूप में मैंने हमेशा अपनी पार्टियों के दिशानिर्देशों का पालन किया है और लोगों की सेवा की है।

    Hero Image
    टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने संदेशखाली मामले पर ममता सरकार का बचाव किया।(फोटो सोर्स: नुसरत जहां एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर 24 परगना जिले में स्थित गांव संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की चर्चा देशभर में हो रही है। इस गांव में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वाले और आरोपियों को संरक्षण  देने वाला मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा लगातार इस मामले पर ममता सरकार को घेरते आई है। वहीं, इस जिले की सांसद नुसरत जहां पर भी निशाना साधा जा रहा है। बसीरहाट सांसद नुसरत जहां पर आरोप है कि जब से वो सांसद बनीं हैं, उन्होंने कभी भी संदेशखाली का दौरा नहीं किया है।

    हम कानून से ऊपर नहीं हैं:  नुसरत जहां

    गांव में हुई महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले पर टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने अपील की कि इस मामले की राजनीति न की जाए।

     उन्होंने कहा,"एक महिला के रूप में, एक जन प्रतिनिधि के रूप में मैंने हमेशा अपनी पार्टियों के दिशानिर्देशों का पालन किया है और लोगों की सेवा की है। संदेशखाली घटना के उग्र होने पर हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने पहले ही मदद भेज दी है और लोगों के कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हम कानून से ऊपर नहीं हैं। इसलिए इसका पालन करना और प्रशासन का समर्थन करना ही जरूरी है।"

    जो गलत है उसकी हमेशा निंदा की जाएगी: सांसद

    सांसद ने आगे कहा,"मैंने खुशी के समय, मुसीबत के समय में अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की सच्ची सेवा की है। मैं अपनी पार्टी के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करती हूं। और मेरा मानना है कि हमें राज्य सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए। जो गलत है उसकी हमेशा निंदा की जाएगी। हमें एक-दूसरे को निशाना बनाने से बचना चाहिए और शांति बनाने में मदद करने के लिए एक साथ आना चाहिए न कि हंगामा खड़ा करना चाहिए।"

    उन्होंने आगे कहा,"लोगों की सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाकी कौन किसके बारे में क्या कहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जैसा कि मैंने पहले कहा था। मैं फिर से दोहराऊंगी  इस मुद्दे पर राजनीति बंद होनी चाहिए।"

    संदेशखाली में अशांति, सांसद सोशल मीडिया पर बिजी: भाजपा

    संदेशखाली मामले पर भाजपा ने ममता सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उनकी सरकार आरोपियों को बचा रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा नेताओं ने सांसद नुरत जहां पर आरोप लगाए थे कि संदेशखाली में अशांति, इलाके की सांसद इंटरनेट मीडिया में व्यस्त : संदेशखाली में अशांति फैली हुई है और बशीरहाट की सांसद व बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां  सोशल मीडिया में व्यस्त हैं।

    तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कुछ दिनों पहले संदेशखाली की घटना पर भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी आग में घी नहीं डालना चाहिए। एक जनप्रतिनिधि के तौर पर मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव करीब, संदेशखाली हिंसा से बढ़ रही TMC की चिंता; सत्ताधारी पार्टी को सता रहा इस बात का डर