फतवे पर बोलीं TMC सांसद नुसरत जहां, मैं जन्म से हूं मुसलमान, आगे भी रहूंगी
नुसरत जहां ने जारी हुए फतवे की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं आधारहीन बातों पर ध्यान नहीं देती। मैं जन्म से मुस्लमान हूं और हमेशा रहूंग ...और पढ़ें

नई दिल्ली,एएनआइ। इन दिनों टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनके मुस्लिम होने के बाद भी मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उनके खिलाफ फतवा भी जारी किया गया है। जारी हुए फतवे पर नुसरत जहां ने कहा कि मैं इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देती हूं जो निराधार हैं। मुझे मेरे धर्म पता है। मैं जन्म से मुस्लिम हूं और हमेशा रहूंगी।
देश के कई हिस्सों में आज जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई, कोलकाता में भी ये यात्रा निकल रही है इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना की उनके साथ टीएमसी सांसद नुसरत जहां भी मौजूद थी। नुसरत जहां यहां अपने पति निखिल जैन के साथ पहुंचीं। इस दौरान नुसरत ने उनके खिलाफ चल रहे विवाद पर जवाब देते हुए वह पैदाइशी मुसलमान हैं और इस्लाम में विश्वास रखती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह हर घर्म में विश्वास रखती हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है। उनकी शादी को लेकर काफी विवाद चल रहा है। दरअसल नुसरत जहां संसद चुने जाने के बाद शपथ लेने के लिए सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंची थी। तभी से यह विवाद चल रहा है। बता दें कि इसके बाद उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।