Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत लिखे, कॉफी पर बुलाया और... TMC सांसद के क्रश हैं पंकज त्रिपाठी, 'गुंडे' वाले रोल्स पर छिड़कती हैं जान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:31 AM (IST)

    टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने खुलासा किया कि बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी उनके क्रश हैं। उन्होंने पंकज त्रिपाठी को एक खत भी लिखा था जिसमें उन्होंने कॉफी पर मिलने की इच्छा जताई थी। महुआ ने रवि किशन से भी पंकज से बात करवाने की गुजारिश की थी। महुआ पंकज त्रिपाठी की अदाकारी की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें उनके खतरनाक और दमदार किरदार बहुत पसंद हैं।

    Hero Image
    महुआ ने पंकज त्रिपाठी की तारीफ के कसीदे पढ़े। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा, जो अपनी बेबाकी और जबरदस्त बयानों के लिए मशहूर है। उन्होंने एक ऐसा राज खोला जिसने सबको चौंका दिया है।

    टीएमसी की इस बेबाक सांसद ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी उनके क्रश हैं। इतना ही नहीं, अपने दिल का हाल बयां करने के लिए उन्होंने एक खत भी भेजा था।

    इंडिया टुडे से बातचीत में महुआ ने अपने दिल का हाल कुछ यूं बयां किया, "मैंने मुन्नाभाई सीरीज देखी, बार-बार देख सकती हूं। विक्की डोनर बहुत पसंद आई। आई लव पंकज त्रिपाठी। मैंने मिर्जापुर का हर सीन गौर से देखा है। मैंने तो उन्हें एक खत भी लिखा, जिसका जवाब नहीं आया, लेकिन हां, मैंने उन्हें अपने दिल की बात लिख भेजी थी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंकज को कॉफी पर बुलाया

    महुआ ने बताया कि उन्होंने पंकज को एक खत में लिखा, "मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और चाहती हूं कि आपसे एक कॉफी पर मुलाकात हो। लेकिन अफसोस, पंकज अलीबाग में रहते हैं और शायद कॉफी पीने की फुर्सत उन्हें नहीं।"

    ये खत तब लिखा गया जब एक न्यूज एंकर ने महुआ को बताया कि उनकी अगली मुलाकात पंकज से होने वाली है। महुआ ने फौरन उस एंकर से खत पंकज तक पहुंचाने की गुजारिश की।

    महुआ मोइत्रा पंकज त्रिपाठी की इतनी बड़ी फैन हैं कि उन्होंने बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन से भी पंकज से बात करवाने की गुजारिश की थी। रवि ने उनकी ये ख्वाहिश पूरी की और पंकज से फोन पर बात करवाई।

    पंकज की अदाकारी का जादू महुआ के सिर चढ़कर बोला

    महुआ ने पंकज त्रिपाठी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, "मुझे उनके वो किरदार बहुत पसंद हैं जो थोड़े खतरनाक और दमदार होते हैं। मिर्जापुर में उनका रोल हो या गैंग्स ऑफ वासेपुर में, वो हर सीन में छा जाते हैं।"

    यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री को महिला तस्कर कहने वाले प्रोफेसर की बढ़ी मुश्किलें, केस दर्ज; जाने क्या है पूरा मामला