Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhatpara Violence: TMC ने स्थिति का लिया जायजा, मारे गए परिजनों को सरकारी नौकरी का वादा

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 05:34 PM (IST)

    भाटपाड़ा में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने टीएमसी का प्रतिनिधमंडल घटना स्थल पर पहुंचा हुआ है।

    Bhatpara Violence: TMC ने स्थिति का लिया जायजा, मारे गए परिजनों को सरकारी नौकरी का वादा

    कोलकाता, एएनआइ। TMC के प्रतिनिधिमंडल ने भाटपाड़ा में हिंसा के बाद शुक्रवार को स्थिति का जायजा लिया। टीएमसी नेता एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि राज्य सरकार ने हिंसा दौरान मारे गए लोगों के परिवार को ढाई लाख का मुआवजा दिया है। इसके साथ ही हमारी सरकार मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी भी देगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रतिनिधिमंडल में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, मुख्य सचेतक निर्मल घोष, तकनीकी शिक्षा मंत्री पुर्णेंदु बसु, दमकल मंत्री सुजित बोस, नैहाटी के विधायक पार्थ भौमिक व विधायक पार्थ बसु शामिल रहे। टीएमसी नेताओं ने वहां के लोगों से बातचीत करके उसकी रिपोर्ट विधानसभा में सौंपी जाने की बात कही है।

    बता दें कि भाटपाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को हिंसा हुई थी जिसमें दो लोग घायल हो गए और कई अन्य घायल हुए हैं। 20 जून को टीएमसी और भाजपा से जुड़े गुटों के बीच भाटपाड़ा में झड़प हो गई थी। यह क्षेत्र बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसपर भाजपा ने जीत दर्ज की है। हिंसा के दौरान दो समूहों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंके थे और गोलियां भी चलाई थीं।

    गौरतलब है कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राज्य के भाटपाड़ा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की कथित हत्या और हिंसा को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया के साथ सत्य पाल सिंह और विष्णु दयाल राम भी शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner