Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तिरुपति लड्डू विवाद पर भिड़े दो दिग्गज एक्टर, सनातन धर्म को लेकर पवन कल्याण ने प्रकाश राज को दिया जवाब

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 24 Sep 2024 02:46 PM (IST)

    Tirupati Laddu Case तिरुपति के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में जानवर की चर्बी मिला घी सप्लाई करने मामले को लेकर दो दिग्गज एक्टर्स के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। दरअसल प्रकाश राज ने कहा है कि इस मामले को उपमुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण सेंसेशनल बना रहे हैं। वहीं पवन कल्याण ने कहा है कि वो सनातन धर्म को लेकर काफी गंभीर हैं।

    Hero Image
    Tirupati Laddu Controversy: प्रसाद में मिलावट मामले पर पवन कल्याण ने प्रकाश राज तो दिया जवाब।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एएनआई, विजयवाड़ा। Tirupati Laddu Case। तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर दो दिग्गज कलाकारों के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है। दरअसल, तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले में 11 दिवसीय 'प्रायश्चित' कर रहे उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) पर दिग्गज कलाकार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने टिप्पणी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे: प्रकाश राज

    एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. प्लीज जांच कीजिए, दोषियों को ढूंढिए और कड़ी कार्रवाई कीजिए। आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है (केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से)।'

    पवन कल्याण ने प्रकाश राज को दिया जवाब

    प्रकाश राज के इस बयान का पवन कल्याण ने जवाब दिया। उन्होंने कहा,"मुझे इन मामलों में क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज, और जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो ये म्यूचुअल होना चाहिए. मुझे नहीं समझ आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर अटैक के बारे में नहीं बोल सकता? प्रकाश को ये सबक सीख लेना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए, मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत सीरियस हूं।'

    उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा,"मेरे लिए सनातन धर्म सबसे महत्वपूर्ण है और इस मामले में हर हिंदू को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अपनी बात खत्म करते हुए पवन ने कहा, 'अगर किसी दूसरे धर्म में ऐसा होता तो बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता।'

    पवन कल्याण ने की 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' बनाने की मांग 

    बता दें कि कुछ दिनों पहले पवन कल्याण ने कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर एक 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' बनाने का समय आ गया है।  उपमुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था,"तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु वसा (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और भैंसे की चर्बी) मिलाए जाने के निष्कर्षों से हम सभी बहुत परेशान हैं।"

    पवन कल्याण ने कहा, "शायद पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित सभी मुद्दों को देखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' का गठन करने का समय आ गया है।"

    यह भी पढ़ें: Tirupati Laddu Case: मंदिर में झाड़ू लगाकर 'प्रायश्चित' कर रहे पवन कल्याण, भगवान वेंकटेश से भी मांगेंगे माफी; VIDEO