'कुंभ में भी भगदड़ मची थी, तो...', Bangalore Stampede को लेकर CM सिद्धरमैया के बयान पर क्यों बरपा हंगामा?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम के जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की जान जाने और कई के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर हमें गहरा सदमा लगा है। इस त्रासदी के दर्द ने जीत की खुशी को भी खत्म कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सीएम सिद्धरमैया ने एलान किया कि मृतकों को 10 लाख का मुआवजा मिलेगा।
इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, "बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम के जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की जान जाने और कई के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर हमें गहरा सदमा लगा है। इस त्रासदी के दर्द ने जीत की खुशी को भी खत्म कर दिया है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी: सीएम सिद्धरमैया
वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता। मैं कहता हूं कि कुंभ मेले में भी भगदड़ मची थी। हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी। मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन का समय दिया है। लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए। भगदड़ मच गई। किसी को इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। स्टेडियम की क्षमता केवल 35,000 लोगों की है, लेकिन 2-3 लाख लोग आए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।