'कभी न खत्म होने वाली वेब सीरीज', सीबीआई जांच से बचाने के लिए ड्रामा; के. कविता की बर्खास्तगी पर बीजेपी का बड़ा आरोप
तेलंगाना की राजनीति में बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने बीआरएस एमएलसी के. कविता की बर्खास्तगी को एक नाटक करार दिया है। उनका आरोप है कि यह पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) को कालेश्वरम प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच से बचाने की साजिश है। सुभाष ने इसे पारिवारिक झगड़े और सियासी ड्रामे की कभी न खत्म होने वाली वेब सीरीज बताया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना की सियासत में एक बार फिर गर्म हो चुकी है। बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एमएलसी के. कविता की पार्टी से बर्खास्तगी को एक 'नाटक' बताया है।
उनका कहना है कि ये सब पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) को कालेश्वरम प्रोजेक्ट की CBI जांच से बचाने की साजिश है। सुभाष ने इसे 'कभी न खत्म होने वाली वेब सीरीज' बताया, जिसमें पारिवारिक झगड़े और सियासी ड्रामे की परतें खुल रही हैं।
'केसीआर को जांच से बचाने का ड्रामा'
दूसरी तरफ, बिहार में NDA ने कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं के खिलाफ PM नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बंद का ऐलान किया।
सुभाष ने ANI से बात करते हुए कहा कि के. कविता की बर्खास्तगी का मकसद केसीआर को सीबीआई की जांच से बचाना है।
उनके मुताबिक, कांग्रेस और BRS मिलकर ये 'ड्रामा' रच रहे हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि कविता का परिवार पहले ही उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले में जेल जाने के बाद 'अपना' मानने से इनकार कर चुका है।
क्या है कालेश्वरम प्रोजेक्ट?
कालेश्वरम प्रोजेक्ट तेलंगाना का एक बड़ा सिंचाई प्रोजेक्ट है, जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। सुभाष ने कहा कि कविता की बर्खास्तगी का असली मकसद इस प्रोजेक्ट की CBI जांच से ध्यान भटकाना है।
उन्होंने इसे 'पारिवारिक संपत्ति का झगड़ा' करार देते हुए कहा कि कविता को उनके परिवार ने जेल जाने के बाद दरकिनार कर दिया था।
कविता को दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनकी सियासी मुश्किलें बढ़ गई थीं।
यह भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस को भी चुभेगा तेजस्वी का ये रिएक्शन, 'बीड़ी' विवाद पर बिहार में और बढ़ा सियासी बवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।