Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेलंगाना में भाजपा को बड़ा झटका, फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा; खुद बताई फैसले की वजह

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 04:39 PM (IST)

    तेलंगाना की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। बीजेपी MLA टी राजा सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए।

    Hero Image
    फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि टी राजा सिंह को तेलंगाना के फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। बता दें कि उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नया नाम सामने आने के बाद ये फैसला लिया है।

    सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    बीजेपी MLA टी राजा सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए। मैं सिर्फ़ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं।

    टी राजा सिंह ने पत्र में क्या लिखा?

    उन्होंने बतौर एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि भले ही मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं, लेकिन मैं हिंदुत्व की विचारधारा और हमारे धर्म और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा।

    वहीं, अपने पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन एक जरूरी निर्णय है। बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन असंख्य कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं।

    इस बात से नराज बताए जा रहे सिंह

    बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने एन रामचंद्र राव के नाम पर पार्टी के राज्य अध्यक्ष बनाने पर सहमति जताई है। पार्टी आलाकमान के इसी फैसले से नाराज होकर टी राजा सिंह ने अपना त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भेज दिया है।