Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Telangana: बेटे को नहीं मिला टिकट तो पिता ने दिया इस्तीफा, बीआरएस विधायक ने दूसरी पार्टी में जाने की कही बात

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 08:41 AM (IST)

    Telangana Assembly Election बीआरएस विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने बेटे को टिकट नहीं दिए जाने पर पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया। एक वीडियो संदेश के जरिए घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही घोषणा करेंगे कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे। बीआरएस ने हनुमंत राव को आगामी चुनावों में भी फिर से मैदान में उतारने का निर्णय किया था।

    Hero Image
    Telangana Assembly Election बीआरएस नेता ने दिया इस्तीफा।

    हैदराबाद, आईएएनएस। Telangana Assembly Election तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीति तेज हो गई है। विभिन्न पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर माथापाची भी शुरू हो गई है और नेताओं के अपने करीबियों को टिकट दिलवाने के लिए पार्टी से मतभेद भी सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीआरएस नेता ने दिया इस्तीफा

    इस बीच भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव ने तो विधानसभा चुनाव के लिए अपने बेटे को टिकट नहीं दिए जाने पर पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया। एक वीडियो संदेश के जरिए घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही घोषणा करेंगे कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे।

    ग्रेटर हैदराबाद के विधायक हैं हनुमंत राव 

    बता दें कि हनुमंत राव ग्रेटर हैदराबाद के मल्काजगिरी से मौजूदा विधायक हैं। बीआरएस ने उन्हें आगामी चुनावों में भी फिर से मैदान में उतारने का निर्णय किया था। हालांकि, विधायक मेडक निर्वाचन क्षेत्र से अपने बेटे रोहित राव को पार्टी के टिकट दिलाना चाहते थे, जिसे पार्टी द्वारा नजरअंदाज करने से वो नाराज थे।

    इस्तीफा देते हुए हनुमंत राव ने कहा कि मल्काजगिरी के लोगों, समर्थकों और तेलंगाना के शुभचिंतकों की मांग के अनुसार उन्होंने बीआरएस से इस्तीफा दिया है। उन्होंने साथ में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे, लेकिन किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।

    केसीआर की उम्मीदवार सूची में था नाम

    बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने इससे पहले 21 अगस्त को घोषित 115 उम्मीदवारों की सूची में हनुमंत राव का नाम शामिल किया था। हालांकि, उम्मीदवारों की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही हमुनंत राव का वित्त और स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा था।

    निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की कही बात

    विधायक ने आरोप लगाया था कि हरीश राव ने कई नेताओं का राजनीतिक करियर खराब किया है। उन्होंने यहां तक धमकी दी थी कि अगर उनके बेटे को मेडक निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं दिया गया तो वह एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

    हालांकि, बीआरएस ने मेडक से मौजूदा विधायक पद्मा देवेंदर रेड्डी को फिर से मैदान में उतारने का फैसला किया।