Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में भाजपा के इकलौते विधायक राजा सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, हैदराबाद पुलिस हुई अलर्ट

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2020 11:12 PM (IST)

    हैदराबाद पुलिस ने विधायक को लिखे अपने पत्र में कहा है कि ऐसा देखा जा रहा है कि विधायक हर समय मोटरसाइकिल से क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं जो उनके लिए खतरे का कारण बन सकता है।

    तेलंगाना में भाजपा के इकलौते विधायक राजा सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, हैदराबाद पुलिस हुई अलर्ट

    हैदराबाद, प्रेट्र। तेलंगाना में भाजपा के इकलौते विधायक राजा सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलने को कहा गया है। पुलिस ने उन्हें दो पहिया वाहन से न चलने की सलाह दी है। पुलिस के सुझाव पर विधायक ने एक वीडियो जारी कर यह जानना चाहा है कि आखिर उनको किस तरह का खतरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद पुलिस ने विधायक को लिखे अपने पत्र में कहा है कि ऐसा देखा जा रहा है कि विधायक हर समय मोटरसाइकिल से क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं जो उनके लिए खतरे का कारण बन सकता है, इसलिए वह मोटरसाइकिल को छोड़कर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई कार का इस्तेमाल करें। पुलिस ने कहा है कि सभी विधायकों को सुरक्षा देना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    दौरा रद कर अपने लोगों से नहीं रह सकते दूर

    विधायक ने पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार द्वारा भेजे गए इस पत्र के 28 अगस्त को मिलने की पुष्टि की है। पत्र मिलने के बाद विधायक ने पुलिस से पूछा है कि आखिर उन्हें किस तरह का खतरा है, कौन सा संगठन उनके लिए खतरा पैदा कर रहा है। कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिदिन दो घंटे दौरा करते हैं। यहां कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां चार पहिया वाहन नहीं जा सकते। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह दौरा रद कर अपने लोगों से दूर नहीं रह सकते।

    फेक न्यूज फैलाने का लगा था आरोप

    बता दें कि भाजपा के इकलौते विधायक टी राजा सिंह राज्य में अकसर चर्चा में बने रहते हैं।  राजा सिंह हेट स्पीच के मामले में घिर चुके हैं। उनपर आरोप लगाए गए थे कि फेसबुक ने राजा सिंह की नफरत फैलाने वाली पोस्ट पर कार्रवाई नहीं की है। अभी हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कहा था कि मैं जानता हूं मेरे नाम से कई पेज चल रहे है लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मेरा कोई भी ऑफिशियल फेसबुक पेज नहीं है।