Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार 3.0 में डिमांड को लेकर TDP नेता का आया बयान, मुस्लिम आरक्षण को लेकर भी कह दी ये बात

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 11:25 AM (IST)

    TDP demands in modi goverment लोकसभा के चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने मुस्लिम आरक्षण की खिलाफत की थी लेकिन इस मुद्दे पर टीडीपी की राय भाजपा से अलग है। एनडीए की बैठक से पहले टीडीपी नेता के रवींद्र कुमार से पूछा गया कि क्या आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा तो उन्होंने कहा हां हम इसे जारी रखेंगे। कोई समस्या नहीं है।

    Hero Image
    टीडीपी की क्या मांगे होने वाली है तो इस सवाल का रवींद्र कुमार ने जवाब दिया।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। NDA Leaders Meets in Delhi। एनडीए ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। वो 9 जून को शाम 6 बजे पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है, इसलिए टीडीपी और जेडीयू के सहारे मोदी सरकार 3.0 चलने वाली है। गौरतलब है कि कई मुद्दों पर भाजपा, टीडीपी और जेडीयू की अपनी-अपनी राय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने मुस्लिम आरक्षण की खिलाफत की थी, लेकिन इस मुद्दे पर टीडीपी की राय भाजपा से अलग है। एनडीए की बैठक से पहले  टीडीपी नेता के रवींद्र कुमार से पूछा गया कि क्या आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा तो उन्होंने कहा, "हां, हम इसे जारी रखेंगे। कोई समस्या नहीं है।"

    एनडीए की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी: रवींद्र कुमार

    उन्होंने ये भी कहा, आज एनडीए की बैठक है। 5 जून को प्रारंभिक बैठक हुई थी। आज दूसरी बैठक है। दूसरी बैठक में एनडीए के सहयोगियों से कुछ मदद ली जाएगी। उसके बाद एक एनडीए सांसदों की भी बैठक 9 जून को पीएम के शपथ लेने की उम्मीद है, इसलिए उससे पहले हमें राष्ट्रपति को जरूरी अनुरोध सौंपना होगा , हम मुद्देवार चर्चा करेंगे।

    टीडीपी की मांगों के लेकर रवींद्र कुमार ने क्या कहा?

    जब टीडीपी नेता से पूछा गया कि टीडीपी की क्या मांगे होने वाली है तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आज इस मुद्दे पर बात करने का सही समय नहीं है।

    टीडीपी की मांगों के बारे में पूछे जाने पर पार्टी नेता के रवींद्र कुमार कहते हैं, "आज मांगों पर चर्चा करने का मंच नहीं है लेकिन हम एनडीए का हिस्सा हैं। मांग का सवाल ही नहीं उठता। यह चुनाव पूर्व गठबंधन है।"

    उन्होंने आगे कहा,"जब समय आएगा तो डिमांड पर चर्चा होगी। जब भी आवश्यकता होती थी हम केंद्र की सहायता लेते थे। हम केंद्र की योजनाओं का लाभ लेते थे। हमारा पहले उद्देश्य आंध्र प्रदेश को विकास की पटरी पर ले जाना है।"

    बहुमत से पिछड़ी गई भाजपा

    एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से काफी ऊपर है। अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत वरिष्ठ भाजपा नेता भी नई सरकार में अपने प्रतिनिधित्व के लिए एक सौहार्दपूर्ण फार्मूला तैयार करने के लिए सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं, जो अस्तित्व के लिए उन पर निर्भर करेगा।

    यह भी पढ़ें: Modi के नाम पर आज लगेगी फाइनल मुहर, दिल्‍ली में जुट रहे NDA के नवनिर्वाचित सांसद, ललन सिंह और एकनाथ शि‍ंदे भी पहुंचे राजधानी