'हमारा गठबंधन जीतेगा लेकिन...' तमिलनाडु में चुनाव से पहले AIADMK ने बीजेपी को फिर दी चेतावनी
तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एआईएडीएमके नेता के. पलानीस्वामी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि गठबंधन जीतने के बावजूद सरकार उनकी पार्टी ही बनाएगी। उन्होंने सत्ता में साझेदारी की अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि एआईएडीएमके अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी और मुख्यमंत्री उनका ही होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में अपने पैर जमाने में लगी हुई है। उसने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन भी किया है। इन सब के बीच एआईएडीएमके ने बीजेपी को चेतावनी दी है। पार्टी नेता के. पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में गठबंधन तो जीतेगा लेकिन सरकार एआईएडीएमके की बनेगी।
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच सत्ता में साझेदारी को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि सत्ता में आने के लिए गठबंधन को डीएमके और कांग्रेस की जोड़ी को हराना पड़ेगा।
पलानीस्वामी ने क्या कहा?
पलानीस्वामी को ईपीएस के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा, "हमारा गठबंधन जीतेगा, लेकिन एआईएडीएमके अपने दम पर सरकार बनाएगी। इस गठबंधन का नेतृत्व एआईएडीएमके कर रही है, यह मेरा फैसला है। मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया। आपको और क्या चाहिए?"
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के साथ तनाव की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "मीडिया को सनसनीखेज खबरें चाहिए लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दरार नहीं है। एआईएडीएमके बहुमत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी।"
पलानीस्वामी ने शुरु किया चुनाव प्रचार
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत पिछले सप्ताह की थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन को एक स्वाभाविक गठबंधन बताया और कहा कि ये राज्य के लोगों के लिए अच्छा होगा। हालांकि पलानीस्वामी की ये टिप्पणी उस टिप्पणी से मेल नहीं खाती है, जो उन्होंने अप्रैल महीने में की थी। तब ईपीएस ने कहा था कि तमिल मतदाता गठबंधन में होने पर भी बीजेपी को स्वीकार नहीं करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।