Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के सीएम पलनिसामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, रखी ये मांग

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 08 Oct 2018 12:51 PM (IST)

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने पीएम मोदी से पूर्व मुख्यमंत्री सी. एन. अन्नादुरई और जे जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    तमिलनाडु के सीएम पलनिसामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, रखी ये मांग

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एदापल्ली के. पलानीस्वामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्‍होंने पीएम मोदी से पूर्व मुख्यमंत्री सी. एन. अन्नादुरई और जे जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने का आग्रह किया है। साथ ही एआईएडीएमके के संस्‍थापक एमजी रामचंद्रन के नाम पर चेन्‍नई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन का नाम रखने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम से मिलने के बाद पलानीस्‍वामी ने बताया, 'हमने आज प्रधानमंत्री के सामने अन्नादुरई और जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने का आग्रह किया है। साथ ही हम चाहते हैं कि चेन्‍नई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन का नाम एम जी रामचंद्रन के नाम पर रखा जाए।' सीएम पलनिसामी ने किसी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि चुनावों की घोषणा होने के बाद गठबंधन पर फैसला होगा।'

    क्‍या तमिलनाडु में भी पेट्रोल डीजल के दामों में राज्‍य सरकार कटौती करेगी? इसके जवाब में पलानीस्‍वामी ने कहा कि हमें राज्य में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए धन की जरूरत है। हमारी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हम राज्य में ईंधन की कीमतों को कम करने का फैसला करेंगे।