Tamil Nadu: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई की सुरक्षा बढ़ी, जेड श्रेणी का कवच मिला
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में भाजपा तमिलनाडु प्रमुख के सुरक्षा घेरे को राज्य पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ एक्स श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी करने की बात कही गई थी। चौबीस घंटे 30 कमांडो अब नेता के आसपास तैनात रहेंगे।

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा को बढ़ाकर जेड श्रेणी का कर दिया है। जेड श्रेणी सुरक्षा घेरे के तहत, लगभग 30 कमांडो की एक टीम सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के साथ उसके ठहरने के स्थान पर और जब भी वह कहीं जाता है, पालियों में चौबीस घंटे तैनात रहती है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में भाजपा तमिलनाडु प्रमुख के सुरक्षा घेरे को राज्य पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ एक्स श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी करने की बात कही गई थी।
काफिले में एक पायलट और एस्कॉर्ट वाहन भी रख सकेंगे
सूत्रों के अनुसार, नये सुरक्षा घेरे के तहत आईपीएस अधिकारी से नेता बने 38 वर्षीय अन्नामलाई को उनके काफिले में एक पायलट और एस्कॉर्ट वाहन रखने के लिए अधिकृत करेगा। सीआरपीएफ अपने वीआइपी सुरक्षा कार्य के तहत लगभग 100 गणमान्य लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बच्चे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।