Kerala Gold Smuggling Case: स्वपना सुरेश ने पूर्व मंत्री केटी जमील पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में थे संलिप्त
स्वपना काउंसल जनरल की पर्सनल असिस्टेंट (पीए) थीं। उन्होंने कहा कि जमील ने खाड़ी देश में दैनिक समाचार पत्र मध्यमम पर प्रतिबंध लगाने के लिए काउंसल जनरल से मदद मांगी थी। इस अखबार ने कोविड से यूएई में एक अनिवासी की मौत की खबर छापी थी।
कोच्चि (केरल), एजेंसी। केरल सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपित स्वपना सुरेश ने राज्य के पूर्व मंत्री और माकपा विधायक केटी जलील पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पूर्व वाम सरकार में मंत्री रहते हुए वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे।
केरल हाई कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में स्वपना ने कहा कि जमील और काउंसल जनरल के बीच संदिग्ध समझौता था और आरोप लगाया कि राजनयिक चैनल के माध्यम से दोनों के बीच गैरकानूनी लेनदेन होता था। स्वपना ने कहा कि मंत्री रहते हुए जमील ने काउंसल जनरल को राज्य में गैरकानूनी व्यावसायिक गतिविधियां करने में राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया था।
बता दें कि स्वपना काउंसल जनरल की पर्सनल असिस्टेंट (पीए) थीं। उन्होंने कहा कि जमील ने खाड़ी देश में दैनिक समाचार पत्र मध्यमम पर प्रतिबंध लगाने के लिए काउंसल जनरल से मदद मांगी थी। इस अखबार ने कोविड से यूएई में एक अनिवासी की मौत की खबर छापी थी। इस संबंध में उन्होंने वाट्सएप चैट का भी हवाला दिया। स्वपना ने जमील के यूएई राष्ट्र प्रमुख को लिखे पत्र और काउंसल जनरल को भेजे ईमेल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ का न केवल उल्लंघन किया, बल्कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को भी अंजाम दिया।
उधर केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन ने सोना तस्करी मामले की जांच से ईडी को दूर रखने पर राज्य सरकार और विपक्ष के नेता वीडी सतीशन की आलोचना की और दोनों के बीच मिली भगत का आरोप लगाया।
स्वप्ना सुरेश ने राज्य के मुख्यमंत्री पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि इसके पहले स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। स्वप्ना सुरेश ने कहा था कि वह सच्चाई को सामने लाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन वह मुझे परेशान कर रहे हैं। स्वप्ना सुरेश ने यह भी कहा था कि उन्हें दो जुलाई से फोन करके धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनके परिवार या एलडीएफ विधायक केटी जलील का नाम लेना बंद नहीं किया तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।