Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दुनिया ने हमें सम्मान की नजरों से देखा', ऑपरेशन सिंदूर पर सुप्रिया सुले ने की PM मोदी की तारीफ, विपक्ष को दी यह नसीहत

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं बल्कि एकजुटता दिखाने का है। उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर देश का पक्ष रखने के लिए विपक्षी सांसदों को विदेश भेजा जो उनका विश्वास दर्शाता है।

    Hero Image
    सुप्रिया सुले ने की PM मोदी की लीडरशिप की तारीफ की।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से एकजुटता दिखाने का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया भर में देश का पक्ष रखने के लिए उन्होंने जिन तरह से विपक्षी सांसदों पर भरोसा जताया और उन्हें विदेश भेजा था, यह उनका विपक्ष के प्रति विश्वास और बड़प्पन दोनों ही था।

    सुप्रिया सुले ने तेजस्वी सूर्या को दी इतिहास पढ़ने की नसीहत 

    दुनिया में हम जहां भी गए सभी हमें सम्मान की नजरों से देख रहे थे। वे कह थे कि आप तो महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी के देश से आए है। सुले ने इस दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें इस मौके पर इन आरोपों से बचना चाहिए कि कौन क्या किया। या फिर उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए।

    देश में ऑपरेशन सिंदूर से पहले भी कई बडे आपरेशन और युद्ध हुए है। मुंबई हमले में हमने आतंकी कसाब का ¨जदा पकड़ा था। उन्होंने कहा कि दुनिया के जब जहां भी भारत का पक्ष रखने गए सभी ने भारत के इस रुख की तारीफ की है कि भारत ने संघर्ष विराम का फैसला लेकर ठीक किया।

    यह भी पढ़ें- '26/11 के बाद कार्रवाई होती, तो हिम्मत नहीं करता पाकिस्तान', सदन में राजनाथ ने विपक्ष को दिखाया आईना