Move to Jagran APP

Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की जमानत पर SC ने ED से मांगा जवाब, 6 मई तक HC से पूर्व सीएम को मिलेगी राहत?

सोमवार को हेमंत सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ईडी के पूरे मामले को देखा जाए तो भी उनके खिलाफ कोई सामग्री नहीं है फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस पर पीठ ने कहा कि लेकिन अगर अपराध से हुई आय होगी तो? कोर्ट ने कहा कि यहां मामला 8.5 एकड़ जमीन का है।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:23 PM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत पर ईडी से मांगा जवाब (File Photo)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी कर छह मई तक जवाब मांगा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि हाई कोर्ट इस बीच हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुना सकता है। ये आदेश सोमवार को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई के बाद दिये।

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत देने की मांग

हेमंत सोरने ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई पूरी करके 28 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था लेकिन अभी तक फैसला नहीं सुनाया है। सोरेन ने हाई कोर्ट के फैसला न सुनाने का मुद्दा उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत देने की मांग की है।

हेमंत के खिलाफ कोई सबूत नहीं

सोमवार को हेमंत सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ईडी के पूरे मामले को देखा जाए तो भी उनके खिलाफ कोई सामग्री नहीं है फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस पर पीठ ने कहा कि लेकिन अगर अपराध से हुई आय होगी तो? कोर्ट ने कहा कि यहां मामला 8.5 एकड़ जमीन का है।

हाई कोर्ट सुना सकता है फैसला

कोर्ट ने पूछा कि क्या हाई कोर्ट ने फैसला दे दिया। सिब्बल ने कहा अभी नहीं दिया। सिब्बल ने कहा कि वह कोर्ट से अंतरिम जमानत मांग रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए मामले को छह मई से शुरू होने वाले सप्ताह में सुनवाई के लिए लगाने का आदेश दिया।

31 जनवरी से जेल में बंद हैं हेमेंत सोरेन

ईडी ने जमीन खरीद के केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हेमेंत सोरेन को गत 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। सोरेन तभी से जेल में हैं। सोरेन ने पहले अपनी गिरफ्तारी हाई कोर्ट में चुनौती दे रखी है जिसमें बहस के बाद फैसला सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: Ranchi Land Scam: जमीन घोटाले में आया नया मोड़! अंतु तिर्की से जुड़े JMM के दिग्गज नेता के तार, बढ़ेगी मुश्किलें