Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाबर और आप में फिर फर्क क्या...', संभल हिंसा को लेकर योगी के बयान पर बरसीं सपा सांसद इकरा; बीफ बैन पर भी साधा निशाना

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 05 Dec 2024 03:58 PM (IST)

    Ikra hasan on Sambhal violence असम में सरमा सरकार द्वारा होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर बीफ खाने पर बैन लगाने के फैसले का समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने विरोध किया है। उन्होंने हिमंत के इस फैसले को लेकर भाजपा पर भी तंज कसा। वहीं इकरा ने संभल हिंसा पर सीएम योगी के बयान पर भी निशाना साधा है।

    Hero Image
    Ikra hasan on Sambhal violence इकरा हसन ने भाजपा पर कसा तंज।

    एएनआई, नई दिल्ली। Ikra hasan on Sambhal violence असम में हिमंत सरमा सरकार द्वारा होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर बीफ खाने पर बैन लगाने  के फैसले का समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने विरोध किया है। उन्होंने हिमंत के इस फैसले को लेकर भाजपा पर भी तंज कसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा पर कसा तंज

    सपा सांसद (Ikra hasan on Sambhal violence ) ने कहा कि यह स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है और अगर भाजपा सरकार निजी जीवन में हस्तक्षेप करना जारी रखेगी तो देश तानाशाही की ओर बढ़ जाएगा। यह देश की खूबसूरती है कि हमारे यहां अलग-अलग संस्कृतियों और धर्मों को मानने वाले लोग हैं। इस तरह के फैसले संविधान के खिलाफ हैं।

    संभल हिंसा पर सीएम योगी पर निशाना साधा

    आज सीएम योगी (Ikra hasan on Sambhal violence) ने कहा कि सभी को याद है कि बाबर और उसकी सेना ने 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में क्या किया, वही अब संभल और बांग्लादेश में हो रहा है। इसपर इकरा हसन ने जवाब देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों पर लगातार हमला करना ठीक नहीं है। 

    उन्होंने कहा कि संभल में जो हुआ, उसे 500 साल पहले की घटना से जोड़ना सही नहीं। 500 साल पहले राजतंत्र था और आज लोकतंत्र है। अगर हम लोकतंत्र में भी राजतंत्र जैसा व्यवहार करेंगे, तो हममें और उनमें अंतर ही क्या होगा। इकरा ने कहा कि देश को संविधान के मुताबिक काम करना होगा।

    अयोध्या की हार पर कसा तंज

    सपा सांसद ने कहा कि हमारा परिवार पीडीए है, जिसने यूपी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है। हम भाजपा से मजबूती से लड़ते रहेंगे। अयोध्या में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने दिया क्योंकि वे अपनी हार से डर गए थे। अगर अयोध्या के लोग उनके काम से खुश होते तो वे भाजपा का सांसद चुनते।

    यह भी पढ़ें- 'संभल और बांग्‍लादेश की घटना एक जैसी, दोनों घटनाओं में शाम‍िल लोगों का DNA एक', अयोध्या में बोले सीएम योगी