Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले अमेठी को बचाया अब केरल को बचाने आई हूं', राहुल गांधी के गढ़ वायनाड में स्मृति ईरानी का रोड शो; कांग्रेस पर बरसीं

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 04 Apr 2024 11:35 AM (IST)

    Smriti Irani road show in Wayanad वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज रोड शो किया। सुरेंद्रन के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दिखीं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें अब कांग्रेस से इस केरल को भी बचाना है।

    Hero Image
    Smriti Irani road show in Wayanad कांग्रेस पर बरसी स्मृति।

    एजेंसी, वायनाड। Smriti Irani road show in Wayanad लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से राजनीति चरम पर है। पार्टियां एक दूसरे पर हमले बोल रही है। इस बीच केरल भाजपा प्रमुख और वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज रोड शो किया। सुरेंद्रन के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दिखीं, जिन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से आई हूं, जहां गांधी परिवार ने 50 वर्षों तक सत्ता संभाली थी, लेकिन अब वहां हार चुकी है। आज हम केरल में लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 150 से अधिक स्वयं सेवकों के आशीर्वाद के साथ इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।