Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Irani on PM Modi: 'राजीव गांधी के समय भाजपा के खिलाफ थे मेरे पिता', स्मृति ईरानी बोलीं- मोदी जी ने उनका भी नजरिया बदला

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 04:40 PM (IST)

    स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके पिता राजीव गांधी के समय में सक्रिय राजनीति में थे और वो भाजपा के खिलाफ थे। ईरानी ने बताया कि पीएम मोदी के आने के बाद उनके विचारों में बड़ा परिवर्तन आया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनके पिता का कहना था कि मोदी जी ने देश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का काम किया है इसलिए वो उन्हें धन्यवाद बोलना चाहते हैं।

    Hero Image
    PM Modi Smriti Irani father स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर बोला हमला। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। PM Modi Smriti Irani father देश से लेकर विदेशों तक हर कोई पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थमता है। पीएम के काम से लेकर उनके भाषणों तक की तारीफ हर कोई करता है। उनकी इसी कार्यशीलता के फैन स्मृति ईरानी के भी पिता हैं। इस बात का जिक्र खुद केंद्रीय मंत्री ने किया और पीएम से उनकी मुलाकात का किस्सा भी सुनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की पीएम मोदी से मुलाकात का किस्सा सुनाया

    स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके पिता पहले राजीव गांधी के समय में सक्रिय राजनीति में थे और वो भाजपा के खिलाफ थे। ईरानी ने बताया कि पीएम मोदी के आने के बाद उनके विचारों में बड़ा परिवर्तन आया।

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनके पिता का कहना था कि मोदी जी ने देश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का काम किया है, इसलिए वो उनसे एक बार मिलकर उन्हें धन्यवाद बोलना चाहते हैं। 

    बता दें कि कुछ दिनों पहले ही स्मृति ईरानी के पिता ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर खुद मंत्री ने साझा की थी।

    बेटी पर लगे आरोपों पर भी खुलकर बोलीं

    समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में केंद्रीय मंत्री ने अपनी बेटी पर लगे आरोपों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि गोवा विवाद में मेरी 16 साल की बेटी को जानकर लाया गया, ताकि वो राजनीति कर सकें। ईरानी ने कहा कि मेरे बच्चों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि ये विपक्षी लोग मेरा कुछ नहीं कर पाए थे।

    ममी ने पेपर सेट किया है...

    केंद्रीय मंत्री ने इसी के साथ बताया कि जब वो केंद्रीय शिक्षा मंत्री थीं, तब उनके बेटे की दसवीं की परीक्षा के दौरान कहा गया था, 'इसका क्या है, ममी ने ही पेपर सेट किया है...।' ईरानी ने कहा कि मेरे कारण मेरे बच्चों को कई बार गलत बातें सुननी पड़ी है, लेकिन हम हर मुश्किल का सामना करने को तैयार हैं।