Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Irani: 'लापता' का पोस्टर शेयर करने पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया पलटवार, बताया राहुल गांधी का पता

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 02:38 AM (IST)

    कांग्रेस द्वारा लापता का पोस्टर साझा करने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में ही मौजूद हैं। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडिल से ईरानी का एक पोस्टर साझा किया था।

    Hero Image
    'लापता' का पोस्टर शेयर करने पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया पलटवार।

    नई दिल्ली, आईएएनएस। कांग्रेस द्वारा 'लापता' का पोस्टर साझा करने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में ही मौजूद हैं। अगर कांग्रेस अपने अमेठी के पूर्व सांसद (राहुल गांधी) को खोज रही है, तो उसे उनसे अमेरिका में संपर्क करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

    स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा ओ दैवीय राजनीतिक प्राणी, अभी-अभी मैं अमेठी के सालोन विधानसभा क्षेत्र में सिरसिरा गांव से धूरनपुर के लिए निकली हूं। अगर आप पूर्व सांसद को तलाश रहे हैं तो कृपया उनसे अमेरिका में संपर्क कीजिए।

    उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडिल से ईरानी का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें उनके मंत्रालय का जिक्र करते हुए 'लापता' लिखा हुआ था।

    महिला कांग्रेस प्रभारी ने की ईरानी की आलोचना

    इस बीच, महिला कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्ष एन. डिसूजा ने भी ईरानी की आलोचना करते हुए कहा, 'आप महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं और कई युवा प्रतिष्ठित बेटियां महीनों से आपको तलाश कर रही हैं। अब उनसे मिल लीजिए।' उनका इशारा विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों के बारे में केंद्रीय मंत्री की चुप्पी की ओर था।

    comedy show banner
    comedy show banner